जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : ग्राम शिमला के युवा भामाशाह सवाई सिंह यादव पूर्व शारीरिक शिक्षक ने राजकीय महादेवी खेडवाल अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्रधा जीनाचार्य पुरुषोत्तम शर्मा व वरिष्ठ अध्यापक राजकुमार यादव के निवेदन पर बच्चों को पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध करवाने हेतु एक वाटर कूलर की मांग कि भामाशाह सवाई सिंह यादव पूर्व शारीरिक शिक्षक से की यादव ने प्रधानाचार्य की बात को स्वीकार करते हुए तुरंत ही विद्यालय के उपयोग हेतु ₹ एक लाख की लागत का एक वाटर कूलर विद्यालय को भेंट किया जिससे अब बच्चे शुद्ध पानी पी सकेंगे वाटर कूलर भेट करने पर विद्यालय के प्रिंसिपल पुरुषोत्तम शर्मा महादेवी खेडवाल के ट्रस्टी रामानंद शर्मा वरिष्ठ अध्यापक राजकुमार यादव शिमला सरपंच रीना देवी ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष कप्तान नरेश यादव व समस्त स्टाफ जनों ने भामाशाह सवाई सिंह यादव का आभार व्यक्त किया है।