[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

15 साल के आदित्य ने किडनी, लिवर डोनेट किए:घर में खेलते हुए फिसलने से ब्रेन डेड हुआ; परिजनों ने अंगदान का फैसला लिया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

15 साल के आदित्य ने किडनी, लिवर डोनेट किए:घर में खेलते हुए फिसलने से ब्रेन डेड हुआ; परिजनों ने अंगदान का फैसला लिया

15 साल के आदित्य ने किडनी, लिवर डोनेट किए:घर में खेलते हुए फिसलने से ब्रेन डेड हुआ; परिजनों ने अंगदान का फैसला लिया

सीकर : सीकर जिले के तूलिका चारणवास गांव के रहने वाले 15 वर्षीय युवक आदित्य का ब्रेन डेड हो जाने के बाद परिजनों ने उसके ऑर्गन डोनेट किए। आदित्य अपने घर में फिसलकर गिर गया था और उसके सिर गहरी में चोट लग गई थी। जिसके बाद डॉक्टरों ने आदित्य को ब्रेन डेड घोषित कर दिया।

अंतिम संस्कार में मेडिकल टीम।
अंतिम संस्कार में मेडिकल टीम।

घर में खेलते हुए फिसल गया था

जीणमाता सीएचसी प्रभारी डॉ. एचएस फगड़िया ने बताया कि तूलिका चारणवास का रहने वाला युवक आदित्य (15), 13 अगस्त को अपने घर में खेलते समय फिसलकर गिर गया था। जिसके बाद उसके सिर में गहरी चोट लग गई थी और वह कोमा में चला गया था। परिजन युवक को लेकर सीएचसी में पहुंचे, जहां से कंडीशन सीरियस होने पर उसे जयपुर के मणिपाल हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया।

जयपुर में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया। जिसके बाद मृतक युवक के पिता जगदीश प्रसाद ने एसएमएस अस्पताल (जयपुर) में आदित्य के ऑर्गन डोनेट करने का निर्णय लिया और डॉक्टरों से संपर्क कर किडनी, लिवर डोनेट कर दिए। मृतक युवक का आज गांव मे अंतिम संस्कार किया गया।

डॉक्टरों ने की परिजनों की सराहना

अंतिम संस्कार में सीएमएचओ डॉ.निर्मल सिंह, बीसीएमओ डॉ.नितेश कुमार शर्मा, रूपगढ़ पीएचसी के डॉ.हरि सिंह नेहरा व नर्सिंग अधिकारी रणजीत बुडानिया ने ऑर्गन डोनेट के निर्णय की सराहना की।

आदित्य सीकर के प्राइवेट स्कूल में 11th क्लास का छात्र था। आदित्य की बड़ी बहन रुड़की में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। जगदीश प्रसाद अपने बेटे आदित्य को भी पढ़ा लिखा कर अधिकारी बनाना चाहते थे। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में गांव के लोग पहुंचे और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

Related Articles