अस्पतालों में डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार:प्रदर्शन कर कलेक्टर शरद मेहरा को सौंपा ज्ञापन, बोले- सरकार डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए उठाए कदम
अस्पतालों में डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार:प्रदर्शन कर कलेक्टर शरद मेहरा को सौंपा ज्ञापन, बोले- सरकार डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए उठाए कदम

नीमकाथाना : कोलकाता में महिला चिकित्सा के साथ रेप के बाद हत्या करने के मामले में आज देशव्यापी हड़ताल के चलते नीमकाथाना में भी निजी ओर सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों ने कार्य का बहिष्कार किया। डॉक्टरों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कलेक्टर शरद मेहरा को ज्ञापन सौंपा।
नीमकाथाना जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने कार्य का बहिष्कार किया। जिससे मरीजों को इलाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। हालांकि अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं सुचारु रूप से जारी है जिससे इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को सुचारु रूप से इलाज मिल रहा है।

डॉ हरबंश गोयल ने बताया कि कोलकाता में हुए महिला महिला चिकित्सक के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद उसकी निर्मम हत्या करने के मामले में कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। कोलकाता में हुए महिला चिकित्सक के साथ सामूहिक रूप से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करने के मामले में आज नीमकाथाना जिला अस्पताल के सभी चिकित्सकों ने कार्य का बहिष्कार किया। इसके साथ ही इमरजेंसी सेवाएं सुचारु रूप से जारी है। उन्होंने बताया कि केवल ओपीडी का बहिष्कार किया गया है बाकी इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे के लिए सुचारु रूप से जारी है।
यह रहे मौजूद
डॉ गुमान सिंह, डॉ महेश गुप्ता, डॉ रणजीत सिंह, डॉ सुभाष सैनी, डॉ शारदा मील, डॉ राजेश जांगिड़ सहित निजी और सरकारी डॉक्टर मौजूद रहे।