[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जब तक हमारी बेटीयां सुरक्षित नहीं है हम कितना कुछ भी हासिल कर लें, सब अधूरा ही रहेगा : एमडी चोपदार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जब तक हमारी बेटीयां सुरक्षित नहीं है हम कितना कुछ भी हासिल कर लें, सब अधूरा ही रहेगा : एमडी चोपदार

जब तक हमारी बेटीयां सुरक्षित नहीं है हम कितना कुछ भी हासिल कर लें, सब अधूरा ही रहेगा : एमडी चोपदार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : कोलकाता में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हुई हत्या की हृदयविदारक घटना के विरोध में शनिवार को झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर जिला डॉक्टर्स एसोसिएशन एवं सर्व-समाज की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन में मदरसा बोर्ड चेयरमैन एमडी चोपदार ने भी भाग लिया। चोपदार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीड़ित परिवार को हर हाल में इंसाफ दिलवाने के लिए झुंझुनूं के सर्वसमाज से योगदान देने की भावुक अपील की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आए दिन बेटियों पर देशभर में अत्याचार ओर इस तरह की अमानवीय घटनाएं हो रही है, एक पिता होने के नाते मेरा दिल उन सभी बेटियों के लिए रो रहा है। कोलकाता की बेटी के परिजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। हम सभी को मिलकर एक ऐसे समाज और देश का निर्माण करना होगा जहां पर हमारी बेटियां बेखौफ अपने सपनों की उड़ान उड़ सके। कोलकता या पूरे देश में हुई ऐसी किसी भी घटना का हमको जाति-धर्म-पार्टी से ऊपर उठकर विरोध करना होगा। जब तक हमारी बेटीयां सुरक्षित नहीं है हम कितना कुछ भी हासिल करले, सब अधूरा ही रहेगा। चोपदार ने केंद्र ओर पश्चिम बंगाल सरकार से इस घटना में लिप्त सभी अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बेटियों पर हो रहे अत्याचारों पर अंकुश लगाना हर सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। सभ्य समाज में ऐसे अपराधों के लिए कोई जगह नहीं है।

Related Articles