इस्लामपुर मदरसा फैजाने रजा में धूमधाम से मनाया यौमे आजादी का जश्न
इस्लामपुर मदरसा फैजाने रजा में धूमधाम से मनाया यौमे आजादी का जश्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : मदरसा फैजाने रजा इस्लामपुर में 15 अगस्त को यौमे आजादी का मुक़द्दस दिन पूरी अकीदत और धूमधाम से मनाया गया। मदरसा के मौलाना अकबर अली ने ध्वजारोहण किया। मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों ने आजादी के तराने पेश कर जश्न मनाया। मौलाना अकबर अली ने बताया कि मुल्क की आजादी में योगदान देने वाले और अपनी जान कुर्बान करने वाले शहीदों को कभी भी बुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने बताया कि शहीदों की बदौलत ही आज हम ओर आप हमारे मुल्क में अमनो-चैन और सुकून के साथ खुले वातावरण में जी रहे हैं। अली ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे नबी ने बताया कि अपने वतन से मोहब्बत ओर उसकी हिफाजत करना ईमान का हिस्सा है। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि जब भी हमारे मुल्क पर कोई आंच आए तो हमें तन, मन और धन सब कुछ मुल्क पर न्यौछावर करने के लिए हर समय तैयार रहना चाहिए। इस अवसर पर मदरसे के बच्चों सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।