[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी: बेसरड़ा में हर घर जल योजना व पांच नलकुपो का उदघाटन:ग्रामीणों को मिलेगी पेयजल की समस्या से निजात:राजकीय विद्यालय को दिये 10 लाख


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
राजस्थानराज्य

खेतड़ी: बेसरड़ा में हर घर जल योजना व पांच नलकुपो का उदघाटन:ग्रामीणों को मिलेगी पेयजल की समस्या से निजात:राजकीय विद्यालय को दिये 10 लाख

हर घर जल योजना व पांच नलकुपो का उदघाटन:ग्रामीणों को मिलेगी पेयजल की समस्या से निजात:राजकीय विद्यालय को दिये 10 लाख

खेतड़ी: बेसरड़ा गांव में बुधवार को नवक्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, 10 लाख रुपयो की लागत से नवनिर्मित खेल मैदान की चारदीवारी व 17 लाख की लागत से बने ट्यूबवेल का उद्घाटन तथा दो करोड़ रुपयो की लागत से स्वीकृत घर-घर जलयोजना का समारोह पूर्वक भूमि पूजन कर शिलान्यास हुआ। समारोह में मुख्यमंत्री के सलाहकार डा.जितेन्द्र सिंह मुख्यअतिथि थे तथा अध्यक्षता सरपंच मूर्ति देवी ने की।

विशिष्ट अतिथि

प्रधान मनीषा गुर्जर, कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष गोकुलचन्द सैनी, पूर्व प्रधान मदनलाल गुर्जर, प्रकाशचन्द अवाना, छोटेलाल पहलवान, सरजीत स्वामी, डा.सुभाष, कन्हैयालाल टीबा, महावीर प्रसाद तोगडिय़ा, श्रवणदत नारनौलिया, गरीबाराम मेघवाल, कैप्टन शीशराम चनेजा, संजना गुर्जर, अनिता चौधरी, सनोज कुमार मान, धर्मपाल खटाना, थावरसिंह छाबड़ी, महेन्द्र सिंह सैनी, कृष्णा देवी, बनारसी देवी विशिष्ट अतिथि थे।

कार्यक्रम का संचालन दीपचन्द छाबड़ी ने किया। इस मौके पर अपने सम्बोधन में डा.जितेन्द्र सिंह ने ग्राम पंचायत बेसरड़ा में घर-घर जलयोलना के लिए ने ग्राम पंचायत बेसरड़ा में घर-घर जलयोजना के लिए दो करोड़ रुपए, पांच थ्रीफेज ट्यूबवेल के लिए एक करोड़ रुपए तथा खेल मैदान के विकास के लिए 10 लाख रुपए तथा छात्रो को जिम के सामान के लिए दो लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की। इस मौके पर लोकगायको जयराम ठेकला, प्रहलाद जैलाफ ने लोकगीतो की प्रस्तुति दी।

लोग मौजूद थे

महेंद्र सिंह सैनी, मालाराम, बंशीराम, रोहिताश डीलर, लीलाराम, पूर्व सरपंच सागरमल, सुवाराम, कृष्णा देवी, मूलचंद, मुनीम, ज्ञानीराम, बनारसी देवी, लीलाराम मुकदम, मोटा देवी आदि लोग मौजूद थे।

Related Articles