[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कांग्रेस सांसद बोले-जिन्होंने अंगुली तक नहीं कटाई, राष्ट्रभक्त बन रहे:लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान पर भड़के मुरारीलाल; कहा-उपचुनाव में जवाब मिल जाएगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़दौसाराजस्थानराज्य

कांग्रेस सांसद बोले-जिन्होंने अंगुली तक नहीं कटाई, राष्ट्रभक्त बन रहे:लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान पर भड़के मुरारीलाल; कहा-उपचुनाव में जवाब मिल जाएगा

कांग्रेस सांसद बोले-जिन्होंने अंगुली तक नहीं कटाई, राष्ट्रभक्त बन रहे:लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान पर भड़के मुरारीलाल; कहा-उपचुनाव में जवाब मिल जाएगा

दौसा : प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद पहली बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में सार्वजनिक मंच पर लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया गया। इन्हें मीसा बंदी भी कहा जाता है।1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी सरकार की ओर से लगाए गए आपातकाल के बाद विरोध आंदोलन करने वालों को जेल में डाल दिया गया था। इनका सम्मान करने पर दौसा से कांग्रेस सांसद मुरारीलाल मीणा ने कटाक्ष किया है।

जिला स्तरीय स्वतंत्रता​ दिवस समारोह के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा- जिन लोगों ने आजादी के आंदोलन में अंगुली तक नहीं कटवाई वे तो राष्ट्रभक्त बन रहे हैं। जिन लोगों ने कभी तिरंगे का सम्मान नहीं किया वे तिरंगा फहरा रहे हैं। जिन्होंने 30 साल तक बाबा साहब का संविधान ही नहीं माना था वे लोग आज संविधान के भक्त बन रहे हैं।

यह प्रकृति का परिवर्तन है और जनता सब समझती है कि कौन व्यक्ति किस भावना से काम कर रहा है। समय आने पर जवाब भी मिल जाएगा।

सांसद मुरारीलाल ने कहा- अभी लोकसभा चुनाव में जनता इन्हें (भाजपा) जवाब दिया और उपचुनाव में भी जवाब मिल जाएगा। मैं समझता हूं कि आने वाले 5-6 साल में पूरे देश में इन्हें जवाब मिल जाएगा कि वास्तविकता क्या है और फर्जीवाड़ा क्या है। उन्होंने कहा कि आज देश की आजादी का पर्व है। इसलिए अच्छे-बुरे सभी राष्ट्रभक्तों को आजादी का पर्व मुबारक हो।

हमारी सरकार ने भी काफी काम किए थे

जयपुर समेत बड़े शहरों में बारिश के दौरान ड्रेनेज सिस्टम फेल होने के सवाल पर डिप्टी सीएम दिया की ओर से पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर लगाए आरोपों पर मुरारीलाल मीणा बोले- किसी को आरोपित करने की बजाय यह सोचना चाहिए कि हम लोग क्या कर रहे हैं। पूरी जनता और सबको पता है कि किसने क्या किया। वे हमारी गेस्ट हैं, उस बारे में ज्यादा नहीं बोलना चाहता, लेकिन हमारी सरकार ने काफी काम किए थे, अब कमियों को दूर करने पर काम करेंगे।

ड्रेनेज सिस्टम पर यह बोली थीं डिप्टी सीएम

बारिश से राजधानी जयपुर का ड्रेनेज सिस्टम फेल होने के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा था- पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने पूरे पांच साल इस पर कोई काम नहीं किया। न तो सड़कें बनाई और न ही ड्रेनेज बनाया। प्रदेश की जनता परेशान हो रही है। मैं तो जोधपुर थी तो वहां देखा कि पूर्व मुख्यमंत्री के क्षेत्र में भी बदतर हालात हैं। हालांकि इस बार बारिश ज्यादा हुई है। ऐसे में लोगों को राहत देने के लिए हमारी सरकार पूरा प्रयास करेगी।

Related Articles