स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया
स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : महादेवी खेड वाल राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम शिमला में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता सोहनलाल नंबरदार ने की मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत शिमला सरपंच रीना देवी थी। समारोह में पूर्व सरपंच धर्मेंद्र यादव, पूर्व सरपंच भूप सिंह यादव, आईना के प्रधान संपादक रामानंद शर्मा, ग्राम विकास समिति शिमला के अध्यक्ष कप्तान नरेश कुमार, शिमला सरपंच प्रतिनिधि शीशराम निनानिया ग्राम विकास समिति सदस्य हनुमान, जयसिंह प्रधान, फूलचंद साहब, रामनिवास डेलिगेट, युवा पत्रकार अनिल शर्मा,, हवा सिंह मास्टर, बनवारी पंच, धर्मवीर पंच, रामकुमार पंच,तोताराम प्रधानाध्यापक, सत्यपाल कोटडी,श्योचंद कोटडी, धर्मवीर पंच, श्रीराम बोहरा, महावीर हवलदार, विजयसिंह खेड़ा, रामचंद्र कोल्याण, अशोक मैनेजर, धर्मपाल थानेदार जयवीर मास्टर,सोहनलाल होलदार, विशिष्ट अतिथि थे। डिप्टी एसपी भूपेंद्र यादव ने सभी बच्चो के ईनाम का स्टेशनरी प्रदान की। कार्यकम का संचालन राजकुमार यादव वरिष्ठ अध्यापक ने किया।