[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

RAC-कॉन्स्टेबल का शव लेने से परिजन का इनकार, धरना जारी:बोले-आरोपियों को गिरफ्तार करो; पत्नी-बेटे पर किया था तलवार से हमला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

RAC-कॉन्स्टेबल का शव लेने से परिजन का इनकार, धरना जारी:बोले-आरोपियों को गिरफ्तार करो; पत्नी-बेटे पर किया था तलवार से हमला

RAC-कॉन्स्टेबल का शव लेने से परिजन का इनकार, धरना जारी:बोले-आरोपियों को गिरफ्तार करो; पत्नी-बेटे पर किया था तलवार से हमला

झुंझुनूं : झुंझुनूं के BDK जिला हॉस्पिटल में RAC कॉन्स्टेबल राजकुमार का शव रखा है। अस्पताल के बाहर कल से परिजन और अन्य लोग धरने पर बैठे हैं, शव लेने से इनकार कर रहे हैं। राजकुमार ने सोमवार सुबह पत्नी से झगड़े के बाद उस पर तलवार से हमला कर दिया था। बेटा भी घायल हुआ था। इसके बाद ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया था। आत्महत्या से पहले बनाए वीडियो में पत्नी पर अफेयर का आरोप लगाया था। अब परिजन पत्नी और प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

BDK जिला हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी के बाहर सोमवार से शुरू हुआ धरना मंगलवार को भी जारी है। परिजन राजकुमार को उकसाने वाले आरोपी विक्रम चौधरी (प्रेमी) की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

शव नहीं उठाया, धरना जारी..

झुंझुनूं के बीडीके हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी के बाहर परिजन और समाज के लोगों का धरना कल से जारी है।
झुंझुनूं के बीडीके हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी के बाहर परिजन और समाज के लोगों का धरना कल से जारी है।

2 मांगें: प्रेमी को गिरफ्तार करे पुलिस, मुखाग्नि के लिए बेटे को लाए

राजकुमार के शव को कल बगड़ हॉस्पिटल में रखा था। वहां शव रखने की सुविधा न होने के कारण बॉडी को बीडीके हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी रखवाया था। इसके बाद से परिजन, ग्रामीण और सामाजिक संगठनों के लोग धरने पर जुट गए। राजकुमार के भतीजे ने चिड़ावा थाने में कल लिखित रिपोर्ट दी थी। परिजन का कहना है कि सुसाइड से पहले राजकुमार ने वीडियो बनाकर पत्नी के हरियाणा निवासी विक्रम चौधरी से अफेयर होने की बात कही थी। विक्रम को पुलिस गिरफ्तार करे। दोनों मिलकर राजकुमार को तलाक के लिए टॉर्चर कर रहे थे।

धरने पर पहुंचे भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष विकास आल्हा ने कहा- पुलिस आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही है। अब समाज चुप नहीं बैठेगा। कल से शांतिपूर्ण धरना जारी है। हमारी 2 मांगें है। पहली मांग मुख्य आरोपी विक्रम चौधरी को गिरफ्तार किया जाए, जो अभी तक नहीं हुआ है। दूसरी मांग ये है कि गिरफ्तारी के बाद ही हम अंतिम संस्कार करेंगे। पिता को बेटा मुखाग्नि देता है। राजकुमार का जब अंतिम संस्कार हो तो पुलिस उसके बेटे को लेकर आए। वो अपने ननिहाल है या कहीं और, इसका पता नहीं है।

राजकुमार की बॉडी कल चिड़ावा अनाजमंडी के पास रेलवे ट्रैक पर मिली थी। शव बीडीके हॉस्पिटल में है।
राजकुमार की बॉडी कल चिड़ावा अनाजमंडी के पास रेलवे ट्रैक पर मिली थी। शव बीडीके हॉस्पिटल में है।

पुलिस तैनात, समझाइश का दौर

मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं। वे परिजन को समझाने की कोशिश में जुटे हैं। पुलिस अधिकारियों ने परिजन को बताया कि मामले की जांच चल रही है। कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। परिजन अड़े हैं।

कविता झुंझुनूं पंचायत समिति में ग्राम सेवक है। जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में उसका इलाज जारी है। 6 साल का बेटा मामूली घायल हुआ था। झुंझुनूं में ही उसका इलाज चल रहा है। कविता का पति राजकुमार मूल रूप से इंडाली (झुंझुनूं) गांव का रहने वाला था। उसकी पोस्टिंग गंगानगर में थी। वह छुट्‌टी लेकर घर आया हुआ था। पत्नी से तलाक के मामले की सुनवाई 20 अगस्त को होनी थी। इससे पहले यह घटना हो गई।

राजकुमार ने पत्नी पर तलवार से हमला किया। इसके बाद रेलवे ट्रैक पर जाकर सुसाइड कर लिया।
राजकुमार ने पत्नी पर तलवार से हमला किया। इसके बाद रेलवे ट्रैक पर जाकर सुसाइड कर लिया।

Related Articles