हरियाणा के मनीषा हत्याकांड पर झुंझुनूं में आक्रोश रैली:हिंदू युवा वाहिनी व कॉलेज स्टूडेंट्स का प्रदर्शन, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
हरियाणा के मनीषा हत्याकांड पर झुंझुनूं में आक्रोश रैली:हिंदू युवा वाहिनी व कॉलेज स्टूडेंट्स का प्रदर्शन, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

झुंझुनूं : हरियाणा की मनीषा हत्याकांड को लेकर मंगलवार को सूरजगढ़ उपखंड मुख्यालय पर लोगों ने आक्रोश रैली निकाली। हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं और कॉलेज विद्यार्थियों ने एकजुट होकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की।
रैली की शुरुआत बुहाना चौराहे से हुई, जहां सुबह से ही विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राएं, स्थानीय युवा और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता एकत्रित होने लगे। नारेबाजी करते हुए सैकड़ों युवाओं ने बुहाना चौराहे से उपखंड कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला। पूरे रास्ते “मनीषा को न्याय दो”, “हत्यारों को फांसी दो”, “हम चुप नहीं बैठेंगे” जैसे नारे लगाए।
रैली उपखंड कार्यालय पहुंची, जहां प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रशासन पर दबाव बनाया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि घटना को कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है। इससे लोगों में असंतोष फैल रहा है।
जिलाध्यक्ष बोले- निर्मम हत्या ने झकझोर दिया
हिंदू युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष पुनीत बड़गुर्जर ने कहा कि मनीषा की निर्मम हत्या ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। बेटियों के साथ हो रहे अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। यदि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं होती तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि इस मुद्दे को लेकर हिंदू युवा वाहिनी और विद्यार्थी आंदोलन को राज्य स्तर तक ले जाएंगे।
कॉलेज विद्यार्थियों ने भी इस मौके पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उनका कहना था कि छात्र-छात्राएं अपने भविष्य को लेकर मेहनत करते हैं, लेकिन जब समाज की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, तो शिक्षा का भी कोई अर्थ नहीं रह जाता। उन्होंने मांग की कि हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जाए, जिससे समाज में बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
उपखंड अधिकारी ऑफिस में ज्ञापन सौंपा
प्रदर्शनकारियों ने उपखंड अधिकारी के पीए हरीश जांगिड़ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा कि अगर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया और उन्हें कठोर सजा नहीं मिली तो प्रदेशभर में उग्र आंदोलन शुरू होगा। ज्ञापन में बताया कि मनीषा जैसे मामलों में सरकार को विशेष अदालत बनाकर फास्ट ट्रैक ट्रायल करना चाहिए, ताकि पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय मिल सके।
इस अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी के जिला पदाधिकारी, विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थी नेता और स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे। प्रदर्शन स्थल पर युवाओं ने एक स्वर में प्रशासन से मांग की कि मनीषा को न्याय दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
समाज की अस्मिता से जुड़ी लड़ाई
पुनीत बड़गुर्जर और अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ एक बेटी के न्याय की नहीं है, बल्कि पूरे समाज की अस्मिता से जुड़ा सवाल है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि समाज संगठित होकर ऐसे अपराधियों के खिलाफ खड़ा हो।
उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शनकारियों की रैली के चलते सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई थी। पुलिस जाब्ता मौके पर तैनात रहा और रैली को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।