वीरेंद्र सिंह यादव सब इंस्पेक्टर पुलिस अधीक्षक चूरू के द्वारा 15 अगस्त पर सम्मानित हुए
वीरेंद्र सिंह यादव सब इंस्पेक्टर पुलिस अधीक्षक चूरू के द्वारा 15 अगस्त पर सम्मानित हुए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : वीरेंद्र सिंह यादव डी एस टी प्रभारी चुरु को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक चुरू जय यादव द्वारा सम्मानित किया गया। वीरेंद्र सिंह यादव ने डीएसटी प्रभारी चूरू रहते हुए एनडीपीएस एक्ट आर्मस एक्ट इनामी के तहत अपराधियों को पकड़ने में व सरदार सर ब्लाइंड मर्डर में डी एस टी टीम के प्रभावी कार्य के लिए 15 अगस्त पर सम्मानित किया गया। वीरेंद्र यादव को सेवा के दौरान झुंझुनू डिस्टी इंचार्ज रहते हुए अच्छे कार्यों के लिए दो गैलंट्री प्रमोशन व गृह मंत्रालय द्वारा भी सम्मानित भी किया जा चुका अब वीरेंद्र यादव डीएसटी चूरू इंचार्ज है। इससे पहले वो सीकर डी एस टी इंचार्ज रहे है वहां पर भी वो अपराधों की रोकथाम व अपराधियों में भय का माहौल कायम करने में सफल रहे हैं।
यादव बहुत ही सीधे साधे स्वभाव के हैं तथा वो अपनी ड्यूटी निष्ठा पूर्ण व ईमानदारी पूर्ण करते हैं। जिसके कारण उनके दिन प्रतिदिन प्रमोशन होते जा रहे हैं। यादव पुलिस विभाग में एक जाबाज अफसर की भूमिका निभा रहे हैं। वीरेंद्र सिंह यादव सब इंस्पेक्टर का स्वतंत्रता दिवस समारोह पर सम्मान होने पर शिमला सरपंच रीना देवी पूर्व सरपंच शिवताज सिंह यादव भूप सिंह यादव धर्मेंद्र सिंह यादव पंचायत समिति सदस्य मीना देवी कप्तान नरेश यादव शिमला सरपंच प्रतिनिधि शीशराम निनानिया राजकुमार गुरुजी रामानंद शर्मा पत्रकार महेंद्र यादव प्रधानाध्यापक इंदिरा यादव वरिष्ठ अध्यापक नीमकाथाना यादव महासभा के जिला अध्यक्ष विपिन यादव डीएसपी भूपेंद्र सिंह फूलचंद सूबेदार सहित अनेक लोगों ने बधाई दी है