श्रीमाधोपुर में स्मार्ट मीटर का विरोध:बिजली उपभोक्ता समिति ने की 24 घंटे बिजली और पुराने मीटर की मांग की
श्रीमाधोपुर में स्मार्ट मीटर का विरोध:बिजली उपभोक्ता समिति ने की 24 घंटे बिजली और पुराने मीटर की मांग की

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर में बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति ने सहायक अभियंता कार्यालय पर धरना देकर 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। समिति ने सभी उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगाने की मांग की है। साथ ही जहां स्मार्ट मीटर लग चुके हैं, वहां पुराने मीटर वापस लगाने का आग्रह किया है।
समिति की प्रमुख मांगों में बिजली के निजीकरण को रोकना और नए घरेलू कनेक्शनों में 100 यूनिट प्रति माह की छूट शामिल है। किसानों के लिए कृषि कनेक्शन तत्काल जारी करने और दिन में 6 घंटे लगातार बिजली आपूर्ति की मांग की गई है।

ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे सिंगल फेज बिजली की मांग प्रमुख है। समिति ने 33 केवी के सभी पावर हाउस पर सरकारी कर्मचारियों की नियुक्ति की मांग की है। साथ ही ठेका प्रथा बंद करने का प्रस्ताव रखा है। बिजली कर्मचारियों के लिए सुरक्षा उपकरणों के लिए अलग बजट की मांग भी की गई है।
समिति ने विभागों में 15 साल और 50 वर्ष पूर्ण करने वाले कर्मचारियों की छंटनी रोकने की मांग की है। सीकर जिले में आरा मशीनों के लाइसेंस जारी करने की मांग भी रखी गई है। धरने में ओमप्रकाश यादव, फूल चंद सैनी, विजेंद्र सिंह मूंडरू समेत कई लोग मौजूद थे। समिति ने चेतावनी दी है कि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन तेज किया जाएगा।