चूरू के देराजसर में युवक से मारपीट:10 लोगों ने खेत में ले जाकर लाठी-बेंत से किया हमला, घायल अस्पताल में भर्ती
चूरू के देराजसर में युवक से मारपीट:10 लोगों ने खेत में ले जाकर लाठी-बेंत से किया हमला, घायल अस्पताल में भर्ती

सरदारशहर : चूरू के सरदारशहर तहसील के गांव देराजसर में एक युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित को चूरू के डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। पीड़ित दिलीप (27) के अनुसार उसे पहले रतनगढ़ से बाइक पर बैठाकर ले जाया गया। फिर राणासर बीकान से एक गाड़ी में डालकर देराजसर के खेतों में पहुंचाया गया। वहां लालचंद, सूर्यप्रकाश, शीशपाल, जानी, पप्पू, बिशनलाल, भेराराम, विनोद कुमार और राणासर निवासी भवानी ने उस पर हमला कर दिया।
आरोपियों ने लाठियों और बेंत से लगातार वार किए। इससे दिलीप गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने घायल को पहले सरदारशहर अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे चूरू के डीबी अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस को अभी तक घटना के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है। पीड़ित ने किसी पुरानी रंजिश से इनकार किया है।