नवीन कुमार शर्मा को गोल्ड मेडल , ट्रॉफी और विशिष्ठ सम्मान से किया सम्मानित
नवीन कुमार शर्मा को गोल्ड मेडल , ट्रॉफी और विशिष्ठ सम्मान से किया सम्मानित

खेतड़ी : भारतीय जीवन बीमा निगम की सैटेलाइट शाखा खेतड़ी के ऊर्जावान अभिकर्ता नवीन कुमार शर्मा को सपत्नी दिव्या भारती शर्मा को जश्ने आजादी के प्रोग्राम में जयपुर मंडल प्रथम द्वारा जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल प्रबंधक संजय कुमार द्वारा खेतड़ी सैटलाइट ब्रांच में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर गोल्ड मेडल, ट्रॉफी और विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया। शर्मा को यह सम्मान मिलने पर खेतड़ी ब्रांच के सभी सम्मानित सदस्यों, अभिकर्ताओं सहित अनेक शुभ चिंतको, परिवार जनों ने शुभकामनाएं और बधाई दी है। शर्मा इससे पूर्व भी खेतड़ी ब्रांच व अन्य जगहों पर सम्मान प्राप्त कर चुके हैं। शर्मा ने यह कार्य अपने विकास अधिकारी सीताराम जाट व शाखा प्रबंधक सुरेंद्र गोठवाल के मार्गदर्शन मे किया।