बाय ग्राम में 78 वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
बाय ग्राम में 78 वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

बाय : तारा पूनिया बाय सरपंच के मुख्य अतिथि के नेतृत्व में ग्राम पंचायत बाय मुख्य चौक बालिका विद्यालय हनुमान प्रसाद केडिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में मुख्य अतिथि तारा पूनिया ने झंडा रोहण किया। वह सभी ग्राम वासियों से अपील की देश की आजादी बहुत कुर्बानी से मिली है हमें पार्टी बाजी से दूर हटकर देश के लिए हमेशा आगे कैसे ले जाएं। इस अवसर पर अपने ससुर स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रामेश्वर चौधरी को नमन करते हुए सभी ग्रामीणों को ग्रामहित में जुटने का अनुरोध किया। वह बच्चों से हमेशा बुराई से दूर रहने में अपने मां-बाप का नाम रोशन करने का वादा लिया।
इस अवसर पर कमल साखला, अनिल, सांवरमल, राम सिंह पूनिया, संतोष पुनिया, राजू शेखावत, लोकेंद्र शेखावत, कादर भाई, महेंद्र सिंह, धर्मेंद्र लॉयल, बीरबल, कमल पूनिया, सबीर भाई, जुगल किशोर केडिया, विनोद लोहिया, आलोक सेन व सैकड़ों ग्रामवासी छात्र व छात्राएं उपस्थित रही।