टोंक जिले के पीपलू तहसीलदार को बर्खास्त करने की मांग:माली समाज ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा; बोले- पटवारी व अन्य कर्मचारियों के साथ की महिलाओं से अभद्रता
टोंक जिले के पीपलू तहसीलदार को बर्खास्त करने की मांग:माली समाज ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा; बोले- पटवारी व अन्य कर्मचारियों के साथ की महिलाओं से अभद्रता
टोंक : टोंक,पीपलू तहसील के हमीरिया गांव में माली समाज के लोगों के साथ हुई अभद्रता के विरोध में मंगलवार को टोंक जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। माली सैनी समाज से बड़ी संख्या में महिला पुरुष इस प्रदर्शन में पहुंचकर तहसीलदार, पटवारी और उनके साथियों को बर्खास्त करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
माली महासभा की महिला टोंक जिला अध्यक्ष बबीता सैनी ने बताया कि टोंक,पीपलू तहसील के हमीरिया गांव में माली समाज का परिवार 80- 90 साल से वहां निवास कर रहा है तीन माह पूर्व पुराने कच्चे घरों को तोड़कर नया निर्माण कर रहे हैं जिससे कुछ गुर्जर समाज के लोगों ने प्रशासन में शिकायत की, जो खुद भी उसी किस्म (गऊचारा) की सरकारी जमीन पर बसे हुए हैं। शिकायत पर नायब तहसीलदार ने 91 की कार्रवाई का नोटिस दे कर निर्माण कार्य रुकवा दिया।
उन्होंने बताया पीड़ित परिवार द्वारा माननीय न्यायालय में अपील करने पर माननीय न्यायालय ने स्टेट दे दिया लेकिन माननीय न्यायालय के आदेश विरुद्ध जाकर 8 अगस्त को तहसीलदार इंद्रजीत सिंह चौहान , हल्का पटवारी सहित अन्य कर्मचारी सुबह 9:00 बजे पीड़ित परिवार के यहां पहुंच कर महिलाओं से अभद्रता की, महिलाओं को पकड़ कर घसीटा, लज्जाभंग की और महिलाओं के साथ बदसलूकी की, जो कि बहुत ही शर्मसार करने वाली थी। तहसीलदार द्वारा इस गलत कार्रवाई को लेकर आज राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा (रजि.) ने टोंक जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर तहसीलदार को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है। पीपलू तहसीलदार इंद्रजीत सिंह चौहान, हल्का पटवारी और उनके साथी कर्मचारियों को विभागीय कार्रवाई कर बर्खास्त नहीं किया गया तो आक्रोशित माली सैनी समाज मजबूरन प्रदेश भर में आंदोलन करेगा।
इस मौके पर महासभा की महिला टोंक जिला अध्यक्ष बबीता सैनी, टोंक माली समाज जिला अध्यक्ष कैलाश मोरी, पुष्कर लाल सैनी एडवोकेट, अचलेश सैनी, नारायण लाल सैनी पीपलू , किशन लाल सैनी, कमलेश सैनी उर्फ ठाकर सोलंकी, ग्यारसी लाल सैनी, राजेश सैनी, पवन अजमेरा, कमलेश सैनी पत्रकार, हनुमान सैनी, रामप्रसाद बागड़ी, लाल चन्द बागडी, नन्द किशोर सैनी, भरत सैनी, गणेश माली व पीड़ित परिवार पिंकी सैनी, सुनीता सैनी, छीतर लाल, बाबूलाल, राधा किशन के साथ सैकड़ों लोग शामिल हुए।