मिस ओशियन वर्ल्ड के ग्रैंड फिनाले में चमके अंतरराष्ट्रीय चेहरे:लातविया की अलीसा मिस्कोवस्का बनी विनर, हंगरी की सोनिया डुडिक को मिला रनरअप का टाइटल
मिस ओशियन वर्ल्ड के ग्रैंड फिनाले में चमके अंतरराष्ट्रीय चेहरे:लातविया की अलीसा मिस्कोवस्का बनी विनर, हंगरी की सोनिया डुडिक को मिला रनरअप का टाइटल
जयपुर : इंटरनेशनल ब्यूटी पैजेंट ‘मिस ओशियन वर्ल्ड’ का ग्रैंड फिनाले सीकर रोड स्थित चौमू पैलेस में आयोजित किया गया। मिस ओशियन वर्ल्ड ब्यूटी पैजेंट को विश्व में खासा पहचाना जाता है। यह कार्यक्रम टूरिज्म और कल्चरल एक्सचेंज एक्टिविटीज के तहत आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष और भाजपा नेता पं. सुरेश मिश्रा रहे। इसमें विनर का खिताब लातविया की अलीसा मिस्कोवस्का ने जीता। वहीं हंगरी की सोनिया डुडिक फर्स्ट रनरअप के ताज से नवाजी गई। कजाकिस्तान की अजहर ज़ुमाबेकोवा सैकंड रनरअप, क्रीमिया की फेडोरिश्चेवा तातियाना व्लादिमीरोवाना थर्ड रनरअप और तातारस्तान की ऐगुल जरीपोवा फाॅर्थ रनरअप के टाइटल को अपने नाम करती नजर आई।
उल्लेखनीय है कि 9 दिन चले इस आयोजन में विभिन्न देशों की ब्यूटी क्वीन ने अपने कल्चर, हेरिटेज और ट्रेडिशन को प्रमोट किया। कार्यक्रम की मुख्य थीम क्लीन और पॉल्यूशन-फ्री ओसियन थी, जिसे पूरे वर्ल्ड की ब्यूटी क्वीन प्रमोट करती हैं। फिनाले में एक्टिविटी राउंड्स आयोजित किए गए, जिनके माध्यम से मॉडल्स ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निवारा कॉलेज ऑफ डिजाइनिंग के स्टूडेंट्स की डिजाइन की गई ड्रेसेज पहनकर ओपनिंग एक्ट के साथ फिनाले की शुरुआत की गई। इसके बाद स्विमसूट राउंड, पॉल्यूशन-फ्री एनवायरनमेंट एडवोकेसी राउंड और प्रश्न-उत्तर राउंड के बाद क्राउन पासिंग सेरेमनी आयोजित की गई। इस विशेष सेरेमनी को पूर्व मिस ओशियन वर्ल्ड लौरा हडसन, इंटरनेशनल डायरेक्टर और फ्यूजन ग्रुप के डायरेक्टर योगेश मिश्रा और निमिषा मिश्रा ने लीड किया।
कार्यक्रम में विश्व भर से कंटेस्टेंट शामिल हुए, जिनमें तन्जीदा परवेज ओइशे, ओकेज एस्थर अमराची, क्रिस्टिना वलेवा इवानोवा, फेडोरिशचेवा तातियाना व्लादिमीरोवना, सोनिया डुडिक, एशनी हैटिमूरिया, बेफालिया ऐसरहमदानी, तातियाना वेला गुरोवा, अज़हर झुमाबेकोवा, अलीसा मिशकोव्स्का, डिमाजो होप हेलन, आइगुल जारिपोवा, ओल्गा खामिरजोवा, मिशा रियो रिचर्ड्स, सरविनोज करीमोवा और फेथ म्वाजांजी मुम्बा शामिल थे। कार्यक्रम की मेकअप आर्टिस्ट डिवा और डेबनॉयर से मीनाक्षी सोलंकी रहीं और कोरियोग्राफर शाहरुख खान और होस्ट राकेश शर्मा रहे। इंटरनेशनल डायरेक्टर योगेश मिश्रा ने बताया कि 9 दिन के आयोजन में गाउन राउंड और स्विमसूट राउंड के तहत फोटोशूट के साथ चौमू पैलेस में मॉडल्स ने क्लीन ओसियन और पॉल्यूशन-फ्री का मैसेज दिया। यह राजस्थान के लिए बड़ी बात है कि हम 20 देशों के साथ वर्ल्ड के टॉप 10 रैंकिंग इवेंट मिस ओशियन वर्ल्ड का आयोजन जयपुर में किया जा रहा हैं। उल्लेखनीय है कि फ्यूजन ग्रुप समय-समय पर स्टेट, नेशनल और इंटरनेशनल ब्यूटी पैजेंट का आयोजन करता आ रहा है, जिसे ब्यूटी पैजेंट इंडस्ट्री में राजस्थान का पायनियर माना जाता है।