पलथाना में खेल स्टेडियम व 700 मीटर लंबी सड़क का निर्माण होगा, तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता हुई शुरू
हर घर तिरंगा अभियान : सांसद अमराराम व पीसीसी चीफ डोटासरा ने की विकास कार्यों की घोषणा की

सीकर : पलथाना के शहीद सुरेंद्र की 21वीं पुण्यतिथि पर तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा सांसद अमराराम और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के मुख्य आतिथ्य में गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए स्कूल परिसर में स्थित शहीद स्मारक पहुंची, जहां सर्वप्रथम शहीद की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए गए। उसके बाद बिजली निगम के पूर्व एमडी पीएस जाट की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांसद अमराराम ने अपने उद्बोधन में शहीदों को नमन करते हुए ये विश्वास दिलाया कि संसद में किसान, मजदूर, नौजवान, कर्मचारी और सैनिकों के मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे और अग्निवीर योजना का सड़क से संसद तक विरोध करेंगे।
इस दौरान उन्होंने खेल स्टेडियम निर्माण की भी घोषणा की। गोविंद सिंह डोटासरा ने ग्रामवासियों का हरसंभव सहयोग करने का विश्वास दिलाते हुए अपने गांव के संघर्ष की विरासत को जिन्दा रखने की अपील की। उन्होंने लालासी बाईपास से शहीद सुरेंद्र मार्ग को मिलाने वाली 700 मीटर सड़क के निर्माण की घोषणा की। कार्यक्रम में स्कूल की बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और अतिथियों ने फुटबॉल मैच के उद्घाटन से तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उद्घाटन मैच में जेरठी ने यालसर को हराया। कार्यक्रम का संचालन उपेंद्र शर्मा ने किया।
इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला, कांग्रेस नेता जगदीश दानोदिया, कर्नल रामेश्वर बुरड़क, शहीद वीरांगना सुमन सहित राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के सदस्य मौजूद रहे। शहीद की पुण्यतिथि के अवसर पर ब्लॉक धोद के अध्यक्ष मघाराम बुरड़क एवं पर्यावरण प्रभारी नेमीचंद महला ने खेल मैदान के चारों ओर 8 से 10 फीट लंबे पेड़ लगाने की घोषणा की। पूर्व प्रधानाचार्य रणजीत सिंह खीचड़ एवं डॉ. नरेंद्र जांगिड़ ने पुस्तकालय के लिए नई पुस्तकों की घोषणा की।