[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बनवास की पहाड़ी में तीन दिन पुराना मिला शव:क्षेत्र के विवाद में उलझी दो थानों की पुलिस, बारिश में पड़ा रहा शव; पटवारी नहीं कर पाया सीमाज्ञान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

बनवास की पहाड़ी में तीन दिन पुराना मिला शव:क्षेत्र के विवाद में उलझी दो थानों की पुलिस, बारिश में पड़ा रहा शव; पटवारी नहीं कर पाया सीमाज्ञान

बनवास की पहाड़ी में तीन दिन पुराना मिला शव:थाना क्षेत्र के विवाद में उलझी पुलिस, पटवारी को सीमा ज्ञान करने बुलाया

सिंघाना : बनवास की पहाड़ी में देर शाम को एक क्षत-विक्षत शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना के बाद सिंघाना और खेतड़ीनगर पुलिस के बीच अधिकार क्षेत्र को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया, जिससे शव कई घंटों तक मौके पर पड़ा रहा।

दो थानों की पुलिस ने सीमा विवाद में नहीं उठाया शव
जानकारी के अनुसार रविवार को शव की सूचना पर सिंघाना थानाधिकारी कैलाश चंद्र यादव और उनकी टीम मौके पर पहुंची, लेकिन उन्होंने शव को कब्जे में नहीं लिया और इसे खेतड़ीनगर थाने का मामला बताते हुए केवल मौके का मुआयना किया। इसके बाद खेतड़ीनगर थाने के एएसआई विजय भड़िया भी मौके पर पहुंचे और शव को सिंघाना थाने की सीमा में मानते हुए उनका मामला बताया। देर रात तक दोनों थानों के अधिकारी सीमा विवाद में उलझे रहे और शव को उठाने में कोई कार्रवाई नहीं की गई। रविवार शाम से रात तक हुई बारिश के बावजूद शव वहीं पड़ा रहा। सिंघाना पुलिस और खेतड़ीनगर पुलिस के अधिकारियों के बीच सीमा ज्ञान को लेकर विवाद होता रहा।

पटवारी नहीं कर पाया सीमा ज्ञान
सीमा ज्ञान के लिए बनवास के हल्का पटवारी बलबीर सिंह को मौके पर बुलाया गया, लेकिन रात के समय नेटवर्क की समस्या के कारण सही लोकेशन का पता नहीं चल पाया। पटवारी ने सुबह सही जानकारी देने की बात कहकर वापस लौट गया। इसके बाद रात करीब आठ बजे शव को खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया।

तीन-चार दिन पुराना है शव
सिंघाना थानाधिकारी कैलाश चंद्र यादव ने बताया कि शव तीन से चार दिन पुराना लग रहा है और पूरी तरह क्षत-विक्षत हो चुका है। मृतक की उम्र लगभग 40-45 साल के बीच बताई जा रही है और उसने पेंट-शर्ट पहन रखी है। शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस आसपास के क्षेत्रों में पहचान के प्रयास कर रही है। शिनाख्त के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

Related Articles