[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मॉनसून राइड से दिया रामगढ़ लेक के पुनरुद्धार का मैसेज:जयपुर के लोगों की पहल ‘स्ट्राइव टू रिवाइव रामगढ़ लेक’ के जरिए किया गया जागरुक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मॉनसून राइड से दिया रामगढ़ लेक के पुनरुद्धार का मैसेज:जयपुर के लोगों की पहल ‘स्ट्राइव टू रिवाइव रामगढ़ लेक’ के जरिए किया गया जागरुक

मॉनसून राइड से दिया रामगढ़ लेक के पुनरुद्धार का मैसेज:जयपुर के लोगों की पहल 'स्ट्राइव टू रिवाइव रामगढ़ लेक' के जरिए किया गया जागरुक

जयपुर : ऐतिहासिक रामगढ़ लेक के पुनरुद्धार और संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाने के एक प्रयास के रूप में रविवार को ‘रामगढ़ मॉनसून साइकिल राइड एक्सपीडिशन’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जयपुर के नागरिकों के एक समूह की ओर से शुरू की गई पहल ‘स्ट्राइव टू रिवाइव रामगढ़ लेक’ के तहत आयोजित किया गया। इस मॉनसून साइकिल राइड की शुरुआत सेक्रेटेरिएट नर्सरी, सी-स्कीम से की गई, जहां से सुबह 5.15 बजे वरिष्ठ पत्रकार जीतेन्द्र सिंह शेखावत ने राइड को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सुबह 5.15 बजे वरिष्ठ पत्रकार जीतेन्द्र सिंह शेखावत ने राइड को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सुबह 5.15 बजे वरिष्ठ पत्रकार जीतेन्द्र सिंह शेखावत ने राइड को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह जानकारी ‘स्ट्राइव टू रिवाइव रामगढ़ लेक’ कैम्पेन के फाउंडर, नायला के ठाकुर दुष्यन्त सिंह ने दी। इस कैम्पेन के को-फाउंडर, ठाकुर हेमेंद्र सिंह वेदसा ने बताया कि यह एक्सपीडिशन राइड गलता से नायला गांव होते हुए रामगढ़ लॉज पहुंची। जहां नायला गांव में नायला सरपंच प्रहलाद माली ने और जामवा रामगढ़ में विधायक महेंद्र पाल मीना ने साइक्लिस्ट का स्वागत और राइड को हरी झंडी दिखाकर आगे रवाना किया। वहीं रामगढ़ लॉज पहुंने पर जनरल मैनेजर, जगत सिंह ने साइक्लिस्ट का स्वागत और मेजबानी की। उन्होंने आगे बताया कि इस साइकिल राइड एक्सपीडिशन’ में विभिन्न आयु वर्ग के कुल 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें सबसे कम उम्र के साइक्लिस्ट 13 वर्षीय गुरुमन सहित आईएफएस अधिकारी, केसी मीणा और जामवा रामगढ़, डिप्टी एसपी, प्रदीप गोयल भी शामिल थे। ‘स्ट्राइव टू रिवाइव रामगढ़ लेक’ कैम्पेन के वरिष्ठ सदस्य, एस एन सिंह ने बताया कि राइड वापस सेक्रेटेरिएट नर्सरी पर आकर समाप्त हुई, जहां पर इस कैम्पेन के सदस्यों और प्रतिभागियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। इस आयोजन के लिए रामबाग पैलेस जयपुर, जयपुर विरासत फाउंडेशन, एमटीबी जयपुर, फायर फॉक्स, सोशल संपर्क सहित अन्य संस्थानों ने सहयोग किया। इस अवसर पर जयपुर विरासत फाउंडेशन से रक्षत हूजा और नीरज चौहान उपस्थित थे। वहीं एमटीबी जयपुर से त्रिलोक शर्मा और इंदु गुर्जर मौजूद रहे।

Related Articles