जीणमाता को 51 मीटर लंबी चुनरी ओढ़ाई
जीणमाता को 51 मीटर लंबी चुनरी ओढ़ाई

सीकर : अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति का सावन चुनरी ध्वजा महोत्सव रविवार को जीणमाता में आयोजित किया गया। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल नाटाणी ने बताया कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समिति के सदस्य सम्मिलित हुए। इस अवसर पर गाजे-बाजे एवं लवाजमे सहित जीणमाता के चुनरी एवं ध्वजा चढ़ाई गई। इस दौरान भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय महामंत्री गोविंद नाटाणी ने बताया कि इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षणता के लिए शोभायात्रा में स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। रैली में सम्मिलित होने वाले सभी भक्तों को वृक्षों के संरक्षण करने के साथ ही एक परिवार एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर प्रसादी का भी आयोजन किया गया।