भगेरा में निकाली गई ‘हर घर तिरंगा’ रैली
भगेरा में निकाली गई 'हर घर तिरंगा' रैली

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : परमानन्द दर्जी
नवलगढ़ : नवलगढ़ के भगेरा में राजकीय विद्यालय और नोजा शक्ति स्कूल के छात्र – छात्राओं द्वारा हर घर तिरंगा रैली निकाली गई। जो स्कूल से लेकर गाँव के मुख्य मार्गोँ से होते हुए वीर चौक पर पहुंची। जहां पर वीर चक्र कप्तान बसंताराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर देश भक्ति नारे लगाते हुए शहीदों को श्रदांजलि दी गई। इस रैली की अगुवाई राजकीय विद्यालय उपप्रधानाचार्य मनोज कुमार कल्याण और नोजा स्कूल प्रधानाध्यापिका पूजा टेलर ने की।