पांच दिवसीय स्काउट, गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन, शिविर में सिखाई कई विधाएं
पांच दिवसीय स्काउट, गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन, शिविर में सिखाई कई विधाएं

खेतड़ीनगर : सेंट्रल अकेडमी स्कूल में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ खेतड़ी के तत्वाधान में चल रहे पांच दिवसीय स्काउट गाइड द्वितीय सोपान जांच व तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेवी बबलू अवाना, निखील शर्मा, सोनू अग्रवाल, पवन भार्गव मौजूद थे। अध्यक्षता सीए प्रधानाचार्य धीरज जोशि ने की। शिविर के दौरान स्काउट गाइडों ने विद्यार्थियों को कई विधाएं सिखाई। मुख्य अतिथि इंजी. धर्मपाल गुर्जर ने ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया।

इंजी. धर्मपाल गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड देश के सच्चे नागरिक हैं और समाज को सही दिशा में ले जाने के लिए एक प्ररेणा का कार्य करते है, उन्होंने बताया कि स्काउट गाइड के चार सिद्धांत है पहला चरित्र का गठन है, दूसरा ध्वनि स्वास्थ्य की आदतों का निर्माण करना, तीसरा हस्तकला में प्रशिक्षण और उपयोगी कौशल प्राप्त करना है; और चौथे कुशलता से सेवा की एक उचित भावना की खेती है। इस लक्ष्य का पीछा करने से विद्वार्थियों में अच्छी नागरिकता का विकास होता है।
स्काउट सचिव जितेंद्र कुमार ने शिविर की रूप रेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शिविर के दौरान प्रतिज्ञा, स्काउट गाइड चिन्ह, आदर्श वाक्य, सेल्यूट करना, बाया हाथ मिलाना, स्काउट गाइड आंदोलन का इतिहास, स्काउट गाइड की पोशाक, प्राथमिक सहायता, ध्वज के बारे में जानकारी, दिशा ज्ञान में कंपास का प्रयोग, रूढ़िगत चिन्ह, नक्शा पढ़ाना, स्ट्रक्चर कृतिम व मानवीय दक्षता, वन विद्या खोज, हाइक रिपोर्ट, सर्वधर्म प्रार्थना सभा, व ध्वज शिष्टाचार आदि के बारे में सिखाया गया। शिविर में खेतड़ी ब्लॉक के 250 स्काउट गाइडों ने भाग लिया। विधायक को स्काउटिंग स्कार्फ पहना कर व प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया। विधायक ने शिविर में प्रशिक्षण देने वाले स्काउटर्स सुवालाल व रामदेव को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया। सरला प्रजापति, जीता राम, संजय सैनी, अनूप यादव, सुंदर पाल, उषा, अनिता, बिंदु सहित स्काउटर आदि ने संयुक्त रूप से सर्वधर्म प्रार्थना सभा संपन्न कराई। ध्वजा अवतरण के साथ शिविर का समापन किया गया।