इस्लामपुर सीएचसी में मातृत्व दिवस पर 38 गर्भवती महिलाओं की जांच कर दिया परामर्श
इस्लामपुर सीएचसी में मातृत्व दिवस पर 38 गर्भवती महिलाओं की जांच कर दिया परामर्श

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस्लामपुर में शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया गया। चिकित्सा प्रभारी डॉ. कुलदीप छाबा ने बताया कि सुरक्षित मातृत्व अभियान में चिकित्सकों की ओर से 38 गर्भवती महिलाओं की एचबी, शुगर, ब्लड प्रेशर, लंबाई, एचआईवी आदि जांच कर परामर्श दिया गया। हाई रिस्क वाली गर्भवती महिलाओं को आयरन सुक्रोज के इंजेक्शन दिए गए। अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को आयरन और कैल्शियम की टेबलेट भी दी गई। अभियान में डॉ. प्रियंका चौधरी ने अपनी सेवाएं दी।