[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गोठड़ा में टूटी सड़क की मरम्मत करवाने की मांग:ग्रामीणों ने दिया विधायक को ज्ञापन, कहा- सड़क में गड्ढे होने से आए दिन हो रहे हादसे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गोठड़ा में टूटी सड़क की मरम्मत करवाने की मांग:ग्रामीणों ने दिया विधायक को ज्ञापन, कहा- सड़क में गड्ढे होने से आए दिन हो रहे हादसे

गोठड़ा में टूटी सड़क की मरम्मत करवाने की मांग:ग्रामीणों ने दिया विधायक को ज्ञापन, कहा- सड़क में गड्ढे होने से आए दिन हो रहे हादसे

खेतड़ी : खेतड़ी के गोठड़ा के ग्रामीणों ने टूटी सड़क की मरम्मत करवाने की मांग को लेकर शनिवार को विधायक को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान ग्रामीणों ने आमजन को हो रही परेशानी को लेकर जल्द समाधान करने की मांग की है।

ग्रामीणों की ओर से विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर को दिए ज्ञापन में बताया कि स्टेट हाईवे 13 के शहीद धर्मपाल सैनी स्मारक से लेकर गोठड़ा बाइपास होते हुए सड़क बनी हुई थी। पिछले काफी समय से सड़क की मरम्मत नहीं होने के कारण सड़क पूरी तरह से टूट गई है तथा जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। बरसात के समय गढ्डों में पानी का भराव हो जाने से आमजन का आवागमन बंद हो जाता है। इसके अलावा सड़क में गड्ढे होने से वाहन ड्राइवर आए दिन हादसों का शिकार हो रहे है। ग्रामीणों की ओर से सड़क की मरम्मत करवाने को लेकर पूर्व में भी प्रशासन को अवगत करवाया गया था, लेकिन प्रशासन की ओर से सड़क की मरम्मत को लेकर प्रभावी कदम नहीं उठाए जाने से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि सड़कों की मरम्मत को लेकर राज्य सरकार के समक्ष अवगत करवाया गया है। बरसात का मौसम होने के कारण सड़कों की मरम्मत नहीं हो पा रही है। सड़कों की मरम्मत को लेकर गोठड़ा के पास प्लांट लगाकर सड़कों की मरम्मत कार्य करवाया जाएगा। इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से बजट में स्वीकृत की गई राजोता से बसई सीमा, मावंडा से मेहाड़ा, पपुरना से रामकुमारपुरा होते हुए डाबला सड़क का भी जल्द निर्माण शुरू करवाया जाएगा।

इस मौके पर बबलू अवाना, बहादुर मल खटाणा, घनश्याम सेन, मनोज सैनी, लक्ष्मी नारायण सैनी, कैलाश सैनी, कुलदीप शर्मा, गौरव, सत्यनारायण, राजकुमार सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles