चिड़ावा में टीम आने की भनक लगने पर लैब बंद करके चले गए संचालक
चिड़ावा में टीम आने की भनक लगने पर लैब बंद करके चले गए संचालक

चिड़ावा : बंद पड़ी लैब के सामने खड़े बीसीएमओ एवं स्टाफ सदस्य। भास्कर न्यूज | चिड़ावा बीसीएमओ डॉ. तेजपाल कटेवा ने बुधवार दोपहर चिड़ावा शहर के निजी अस्पतालों एवं उनमें संचालित लैब का निरीक्षण किया। सीएमएचओ के निर्देशानुसार हुए निरीक्षण के दौरान बीसीएमओ टीम के आने की भनक लगने पर कई संचालक अपनी लैब बंद करके इधर-उधर हो गए।
इस दौरान डॉ. कटेवा एवं उनकी टीम में शामिल एसटीए राजेन्द्रसिंह ढाका, बीएचएस सुभाष गोरा ने आरडीएम अस्पताल, सीसीएल और राजस्थान लैब का निरीक्षण कर संबंधित संचालकों को मिली कमियों को सात दिन में दुरूस्त करवाने के निर्देश दिए। वहीं जांच के दौरान भारत लैब, कृष्णा सिटी स्कैन एवं मालानी लैब बंद मिले। जिस पर उनके खिलाफ कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा गया है। इससे पहले पांच अगस्त को सुलताना के दीप अस्पताल एवं ऑक्सफॉर्ड अस्पताल में भी जांच की गई। जांच में मिली कमियों को दूर करने के निर्देश दिए गए। वहीं धायल पैथोलॉजी लैब एवं बालाजी डायग्नोस्टक सेंटर बंद पाए गए।