पंजाब गवर्नर से मिले पीपीएस निदेशक शर्मा
पंजाब गवर्नर से मिले पीपीएस निदेशक शर्मा

पिलानी : पंजाब के गर्वनर गुलाबचंद कटारिया से पिलानी पब्लिक स्कूल के निदेशक रवि शर्मा ने मुलाकात की। कटारिया ने रवि शर्मा से पिलानी पब्लिक स्कूल के बारे में जानकारी लेते हुए शिक्षा प्रणाली में हुआ परिवर्तन कितना कारगर साबित हुआ है इस पर भी चर्चा की।
कटारिया जब राजस्थान के गृह मंत्री थे तो अक्सर पिलानी पब्लिक स्कूल में उनका आगमन होता रहता था। रवि शर्मा के पिता जगदीश शर्मा, पूर्व विधायक काका सुंदरलाल व सुभाष पूनिया के साथ बिताए पलों को याद करते हुए उनकी कुशलक्षेम पूछी। कटारिया ने रवि शर्मा को विशाखापट्टनम में पिलानी पब्लिक स्कूल की ब्रांच खोलने पर बधाई देते हुए वहां आने का आश्वासन भी दिया। कान्हा इंटरप्राइजेज के चेयरमैन आशीष शर्मा भी मौजूद थे।