जीलो में मेला भरा, दंगल में पहलवान भिड़े
जीलो में मेला भरा, दंगल में पहलवान भिड़े

डाबला : ग्राम जीलो में बुधवार को मुरली मनोहर मंदिर के पास तीज के मेले का आयोजन हुआ। इसमें मुरली मनोहर अखाड़े में कुश्ती का आयोजन किया गया। इसमें राजस्थान, हरियाणा के पहलवानों ने भाग लिया। अंतिम कुश्ती कालू जमाल पुरिया पहलवान ने जीती। मैच रैफरी केशर सिंह तंवर, पुष्कर पहलवान व रोहताश गुर्जर थे।
दंगल में मुख्य अतिथि वासुदेव महाराज, इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि राजेश सैनी, पूर्व सरपंच छाजूराम गुर्जर, रजनीकांत शर्मा, रविशंकर शर्मा आदि मौजूद थे।