दो मिनट में देखिए विश्व प्रसिद्ध तीज की शाही सवारी:ड्रोन से हुई फूलों की बारिश; भरी बरसात में छतरी लेकर डटे रहे लोग
दो मिनट में देखिए विश्व प्रसिद्ध तीज की शाही सवारी:ड्रोन से हुई फूलों की बारिश; भरी बरसात में छतरी लेकर डटे रहे लोग

जयपुर : जयपुर में बुधवार को विश्व प्रसिद्ध तीज माता की सवारी निकाली गई है। सिटी पैलेस से शाही लवाजमे के साथ तीज माता की सवारी निकली। सवारी में सबसे आगे निशान चिह्न लिए हाथी निकले। तीज की इस शाही सवारी में तोप गाड़ी, शाही पालकी, रथ और बैलगाड़ियों के साथ शहर के प्रसिद्ध बैंड भी शामिल रहे। बारिश की फुहारों ने तीज माता का स्वागत किया। ड्रोन से तीज माता की सवारी पर फूलों की वर्षा की गई। जनानी ड्योढ़ी से रवाना होकर तीज माता की सवारी त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार होते हुए चौगान स्टेडियम पहुंचेगी।
लोक कलाकारों ने कच्छी घोड़ी, गैर, कालबेलिया, अलगोजा, बहरूपिया और चकरी जैसे पारंपरिक नृत्य किए। सवारी में जयपुर के पूर्व राजघराने के सदस्य भी शामिल हुए। उन्होंने जनानी ड्योढी में तीज माता की पूजा की। वहीं श्रद्धालुओं ने तीज माता को नमन किया और सुख-समृद्धि की कामना की। सवारी को देखने के लिए जयपुरवासी और देश-विदेश के पर्यटक पहुंचे। इस दौरान बारिश होती रही, लेकिन लोग छतरी लेकर तीज माता की सवारी और राजस्थानी कल्चर को देखने के लिए डटे रहे।
पर्यटन विभाग की ओर से अल्बर्ट हॉल, हवामहल, सिटी पैलेस जैसे मुख्य पर्यटन स्थलों पर सेल्फी पॉइंट बनाए गए। देशी-विदेशी पर्यटक यहां सेल्फी लेकर तीज महोत्सव की यादों को संजोते नजर आए।
देखें तीज माता की सवारी की तस्वीरें…





























