उप स्वास्थ्य केंद्र की प्रस्तावित भूमि पर अतिक्रमण, ग्रामीणों का प्रदर्शन
उप स्वास्थ्य केंद्र की प्रस्तावित भूमि पर अतिक्रमण, ग्रामीणों का प्रदर्शन

खेतड़ी : खरखड़ा ग्राम पंचायत के गांव बसंत बिहार में गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र की प्रस्तावित भूमि पर ग्राम पंचायत के एक वार्ड पंच ने कब्जा कर उसमें भैंस बांध दी ।रविवार को ग्रामीणों को इस संबंध में जानकारी मिली तो संपूर्ण गांव के लोग वहां एकत्र हो गए तथा मीटिंग पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर सर्वसमति से निर्णय लिया कि गांव के मध्य इस भूमि पर जहां ग्राम पंचायत ने उप स्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए प्रस्ताव दिया हुआ है तथा इसके पट्टे की प्रक्रिया भी जारी है। वहीं पर उप स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाए। मौके पर मौजूद सरपंच विक्रम सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में फूलचंद पारीक, घडसीराम पंच, प्रकाश चावड़ा, दुलीचंद चावड़ा जयराम घोडेला, विक्रम पाजी, नरेश पाजी, लक्ष्मण खटाना, मूलाराम खटाना, जगदीश प्रसाद कुमावत, हनुमान भरगड, प्रकाश चावड़ा शीशराम, नरेंद्र चावड़ा, जय राम लताला ने रोष जाहिर करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत ने ग्राम पंचायत की जिस आबादी भूमि पर प्रस्ताव रखा है वह स्थान गांव के मध्य में है। सड़क के किनारे है इसी स्थान पर उप स्वास्थ्य केंद्र बनना चाहिए। प्रशासन को अवगत करा दिया है। यदि प्रशासन ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो ग्रामीण खुद अतिक्रमण हटा देंगे। धरना प्रदर्शन की सूचना पर तहसीलदार खेतड़ी सुनील कुमार व खेतड़ी नगर थाने की टीम मौके पर बसंत विहार पहुंची। इस पर तहसीलदार ने ग्रामीणों को समझाइश की तथा आश्वासन दिया कि ग्रामीण जहां चाहते हैं ग्राम पंचायत की उसी भूमि पर उप स्वास्थ्य केंद्र बनेगा तथा प्रशासन इस अतिक्रमण को ग्राम पंचायत के माध्यम से हटवा देगा व नियमानुसार पट्टा भी जारी कर दिया जाएगा। प्रात: लगभग 9 बजे शुरू किया गया धरना प्रदर्शन अपराह्न 2 बजे समाप्त हुआ।