राष्ट्रीय जाट महासंघ ने रिटायर्ड होने पर पूर्व सैनिक का किया सम्मान
राष्ट्रीय जाट महासंघ ने रिटायर्ड होने पर पूर्व सैनिक का किया सम्मान

चिड़ावा : निकटवर्ती गांव सारी में सूबेदार पद से रिटायर्ड होने पर धर्मवीर सिंह पचार का राष्ट्रीय जाट महासंघ के साथ पूर्व सैनिकों एवं ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत। सूबेदार धर्मवीर सिंह का पुत्र अजय पचार भी सेना में है सेवारत, इस परिवार की चार पीढ़ियां लगातार देश सेवा कर रही है। इस मौके पर राष्ट्रीय जाट महासंघ के जिला प्रभारी कैप्टन कुलदीप मान ने इस परिवार की देश सेवा में विशेष योगदान की प्रशंसा करते हुए इनका रिटायर्ड होने पर सोल साफा पहनाकर के राष्ट्रीय जाट महासंघ की तरफ से स्वागत सम्मान किया गया।
सूबेदार होशियार सिंह पचार ने ग्रामीणों के साथ मिलकर के सूबेदार धर्मवीर सिंह पचार का जाट महासंघ द्वारा सम्मान करवाया गया। राष्ट्रीय जाट महासंघ द्वारा किए गए सम्मान में अजय पचार एवं परिवारजनों ने खुशी प्रकट करते हुए जाट महासंघ की प्रशंसा की गई।
इस अवसर पर हव. धर्मपाल, मंदरूप सोमरा, रघुवीर पचार, जगदीप, हव. उम्मेद, अनिल जानूं, विजय सिंह, कुलदीप गढ़वाल, अनिल कुमार, राजेश कटेवा, निर्भय, कुलदीप पंच, राजेन्द्र, दरिया सिंह, गुरदयाल पचार, अनिल पचार सहित अनेक पूर्व सैनिक एवं ग्रामवासी मौजूद थे।