‘आंगनबाड़ी बहन सम्मान दिवस’ कार्यक्रम मंगलवार को
'आंगनबाड़ी बहन सम्मान दिवस' कार्यक्रम मंगलवार को
चूरू : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला मुख्यालय स्थित मातुश्री कमला गोयनका टाउन हॉल में मंगलवार, 05 अगस्त, 2025 को सवेरे 11 बजे ‘आंगनबाड़ी बहन सम्मान दिवस’ का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उपनिदेशक डॉ नरेन्द्र शेखावत ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वीसी के जरिए जुड़ा रहेगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिलेभर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं भाग लेंगी।