आरसेटी में सफल उद्यमी क्लब की वार्षिक बैठक आयोजित, नए पदाधिकारी निर्वाचित
आरसेटी में सफल उद्यमी क्लब की वार्षिक बैठक आयोजित, नए पदाधिकारी निर्वाचित

झुंझुनूं : बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (RSETI) में सोमवार को सफल उद्यमियों के संगठन की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त उन उद्यमियों ने भाग लिया, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में स्वरोजगार को अपनाकर अपनी पहचान बनाई है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक मनोज शर्मा रहे। बैठक के दौरान सफल उद्यमियों ने अपने व्यवसायिक अनुभव साझा किए और उद्यमिता में नवाचार, विपणन रणनीति, गुणवत्ता सुधार और डिजिटल तकनीकों के उपयोग पर चर्चा की।
बैठक में संगठन के नए पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें सुनील पारीक को अध्यक्ष, सजना देवी को उपाध्यक्ष व सुनीता देवी को सचिव चुना गया । कार्यक्रम का संचालन डॉ. विजयपाल तिलोटिया व प्रदीप शर्मा ने किया। बैठक में भंवरलाल, अरुण कुमार और कृष्ण कुमार खेदड़ मौजूद रहे।