अनुसूचित जाति की जमीन पर जबरन कब्जा मामले में फरार मुख्य आरोपी अमित उर्फ लाखा गिरफ्तार
अनुसूचित जाति की जमीन पर जबरन कब्जा मामले में फरार मुख्य आरोपी अमित उर्फ लाखा गिरफ्तार

पचेरी कलां : पचेरी कलां थाना क्षेत्र में अनुसूचित जाति के खेत पर जबरन कब्जा, जातिसूचक गालियां, महिलाओं से बदसलूकी और जानलेवा हमले के प्रयास के गंभीर मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी अमित उर्फ लाखा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत व वृत्ताधिकारी बुहाना नोपराम भाकर के सुपरविजन में थानाधिकारी राजपाल के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की। पीड़िता द्वारा दर्ज रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपियों ने जातिसूचक गालियां दी, महिलाओं के कपड़े फाड़े, बलात्कार की धमकी दी व ट्रैक्टर से जान से मारने की कोशिश की। 50-60 लोगों के साथ बिना नंबर की गाड़ियों से खेत पर जबरन ट्रैक्टर चलाया गया। इस मामले में पूर्व में धर्मेंद्र, संजय, निकास, प्रदीप, राकेश और सतीश को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब मुख्य आरोपी अमित उर्फ लाखा पुत्र रणवीर, निवासी सहड़, थाना पचेरी कलां को भी दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ पूर्व में दो आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। मामले में अनुसंधान जारी है।