विशेष अभियान में चूरू पुलिस ने 30 आरोपी किए गिरफ्तार
विशेष अभियान में चूरू पुलिस ने 30 आरोपी किए गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : रुस्तम अली खान
सरदारशहर : चूरू जिला पुलिस ने विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशन में जिलेभर में चलाए गए एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत 10 टीमों ने 48 स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान आबकारी, आर्म्स और एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जम्मू-कश्मीर निवासी युनुस अली, सरदारशहर के चन्दन, मोहरसिंह, इन्द्रसिंह और प्रवीण कुमार प्रमुख गिरफ्तारियों में शामिल हैं।
इसके अलावा संगठित अपराध और गैंग से जुड़े 16 अपराधी तथा 4 वारंटी गिरफ्तार किए गए, जिनमें 3000 रुपये का इनामी स्थायी वारंटी कृष्ण कुमार भी शामिल है। अभियान का संचालन एएसपी राजगढ़ किशोरलाल, डीएसपी सरदारशहर सत्यनारायण गोदारा व अन्य थानाधिकारियों की निगरानी में किया गया। यह अभियान अपराधियों में भय और जनता में विश्वास स्थापित करने की दिशा में एक अहम कदम रहा।