श्री पंचदेव मंदिर में बाबा गंगाराम जयंती मेला एवं झूलनोत्सव, जोर शोर से की गयी है तैयारियां सजेगी मथुरा की स्वचालित झांकियां
बड़ी संख्या में पधारे है बहार से श्रद्धालु

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : बाबा गंगाराम धाम श्री पंचदेव मंदिर में सोमवार, 4 अगस्त को श्री बाबा गंगाराम का पावन जयंती मेला धूम-धाम से विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा। महोत्सव के तहत शाम 4 बजे से श्री पंचदेव मंदिर परिसर में विशाल भजन संध्या होगी, जिसमें कोलकाता के लोकप्रिय कलाकार नवीन जोशी, संजय शर्मा एवं लखनऊ के कुमार शानू संगीतमयी भजनों की प्रस्तुति देंगे। श्रावन मास के अनुरूप रंग-बिरंगे फूलों के साथ झूले की झांकी सजाई गई है। इस बार सफ़ेद संगमरमर से नवनिर्मित आशीर्वाद मंदिर विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा, जहाँ रौशनी की विशेष सजावट की गई है। कोलकाता के कारीगरों द्वारा दरबार में फूलों की सजावट की गयी है। मथुरा की धार्मिक स्वचालित झांकियां भी सजाई गई हैं. मेले में केदारनाथ मन्दिर के प्रारूप की झांकी सजाई गयी है, जो आकर्षण का केंद्र बन रही है. इसके अलावा अनेकों स्वचालित झांकियां गयी हैं, जिसमे मुख्य रूप से नरसिंह अवतार, सीता स्वयंवर, अष्ट विनायक, रामलला आदि मनमोहक झांकी शामिल है। मंदिर परिसर में बच्चों और महिलाओं के लिए सावन के झूले भी डाले गए है। मेले का प्रारंभ प्रातः 4 बजे महामंगला आरती से होगा। ततपश्चात प्रातः 8 बजे से विश्व शांति हेतु सामूहिक संगीतमय बाबा गंगाराम अमृतवाणी पाठ ट्रस्टी श्रद्देय अनिल मोदी के सानिध्य में होगा, जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुरुष भाग लेंगे एवं CE NEWS प्रसाद वितरण किया जायेगा। महोत्सव को लेकर मंदिर के पट कल पूरे दिन खुले रहेंगे एवं दर्शन-पूजन का सिलसिला सारे दिन चलेगा। मेले में कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंदिर परिसर में विशाल भजन संध्या, संगीतमय सामूहिक-पाठ, नृत्य नाटिकाएं, अभिषेक, मनोहारी पुष्प-श्रृंगार, झूलनोत्सव, महाआरती, जन्मोत्सव, दर्शन-पूजन, छप्पन भोग एवं बधाई – उत्सव सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। ट्रस्टी अनिल कुमार मोदी ने सभी तैयारियों की समीक्षा करते हुए कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया।