[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फायरिंग प्रकरण में वांछित एक और आरोपी को किया गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

फायरिंग प्रकरण में वांछित एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

फायरिंग प्रकरण में वांछित एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव आईपीएस ने बताया कि 27 अप्रैल 2023 को रमेश कुमार ने हाजिर थाना होकर एक टाईपशुदा रिपोर्ट पेश की कहा 26 अप्रैल 2023 को पवन सोनी जे डी जे ज्वैलर्स सुजानगढ से पूर्व में 2 करोड़ की फिरौती की मांग कर उसकी दुकान पर फायरिंग करने की घटना कारित की, जिस पर पुलिस थाना सुजानगढ में प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना सुजानगढ द्वारा शुरू किया गया, उक्त प्रकरण में पूर्व में घटना में शामिल 11 मुल्जिमानो को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें से 2 मुल्जिम पीसी रिमाण्ड पर चल रहे है।प्रकरण में वांछित चल रहा आरोपी सोनू सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह राजपूत उम्र 24 साल निवासी गोवटी पुलिस थाना खाटुश्यामजी जिला सीकर जिसने प्रकरण की घटना की योजना में सरीक रहकर मुल्जिमान लिखमाराम व गोपालराम जो पूर्व में गिरफ्तार हो चुके है, को घटना के बाद अपनी मोटर साईकिल देकर दोनो मुल्जिमान को खाटुश्यामजी से अन्य स्थान पर पहुचाने में मद्द की थी। दिनेश कुमार आरपीएस अति० पुलिस अधीक्षक सुजानगढ व दरजाराम आरपीएस वृताधिकारी वृत सुजानगढ के सुपरविजन में बेगाराम थानाधिकारी पुलिस थाना सुजानगढ के नेतृत्व में गठित टीम रमेश कुमार, विक्रम कुमार, भागीरथ प्रसाद, द्वारा उक्त मुल्जिम को दस्तयाब किये जाने हेतु बार-बार उनके घर, रिहायशी मकान व संभावित स्थानो पर दबिशे दी जाकर उसके गांव से दस्तयाब करके बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया, जिससे अनुसंधान जारी है, एवं अन्य मुल्जिमानो की तलाश जारी है। आरोपी सोनू सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह जाति राजपूत उम्र 24 साल निवासी गोवटी के खिलाफ पुलिस थाना खाटुश्यामजी जिला सीकर में भी काफी प्रकरण दर्ज है।

Related Articles