[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बुजुर्ग दंपत्ति के ब्लाइड मर्डर का खुलासा:दो गिरफ्तार, गुडगांव से पकड़ा, पारिवारिक रंजिश में रिश्तेदार ने की थी हत्या, 10 टीमें, 200 लोगों से पूछताछ और 60 कैमरों फुटेज खंगाले


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

बुजुर्ग दंपत्ति के ब्लाइड मर्डर का खुलासा:दो गिरफ्तार, गुडगांव से पकड़ा, पारिवारिक रंजिश में रिश्तेदार ने की थी हत्या, 10 टीमें, 200 लोगों से पूछताछ और 60 कैमरों फुटेज खंगाले

झुंझुनूं डबल मर्डर का खुलासा : पारिवारिक रंजिश में रिश्तेदार ने की थी बुजुर्ग दम्पती की हत्या, जमीन के बंटवारे के समय आरोपी पक्ष का सपोर्ट नहीं करने और बात-बात पर छींटाकशी करने पर दोस्त के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम, मुख्य आरोपी व उसका सहयोगी गुड़गांव से गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर/चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : अपनों के साथ ही हुई कोई अनबन किसी भी व्यक्ति के मन में कितनी कुंठा भर सकती है इसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। और मन में दबा बदले का गुब्बार कब बारूद में बदल जाए इसका कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता। ऐसा ही एक ताजा मामला झुंझुनू जिले के मंड्रेला थाना अंतर्गत बजावा सुरों का से सामने आया है जिसमें गत दिनों बुजुर्ग दंपति की हत्या कर दी गई थी।

झुंझुनूं के मण्ड्रेला थाना क्षेत्र के बजावा में हुए बुजुर्ग दंपत्ति के ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो जनों को गुडगांव से गिरफ्तार किया है। एक आरोपी मृतक बुजुर्ग दंपत्ति का रिश्तेदार है। पुलिस ने आरोपियों से हत्या के बाद दंपत्ति के घर से चुराई गई बाइक भी जब्त की है।

एसपी राजर्षि वर्मा ने बताया कि इस मामले में नवीन कुमार(24) पुत्र हवा सिंह निवासी बजावा सुरों हाल आबाद गुड़गांव तथा अर्पित महीश (24) निवासी गुड़गांव को गिरफ्तार किया है। हत्या के बाद दोनों बदमाश गुडगांव चले गए थे। आरोपियों के पकड़ने के लिए 10 टीमों को गठन किया गया था।

लगभग 200 व्यक्तियां से पूछताछ की गई, 60 सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए।

आपसी रंजिश में हत्या की

एसपी ने बताया आरोपी नवीन मृतक दंपित्त के दूर के रिश्ते में भतीजा लगता था। दोनों परिवार में काफी समय से पारिवारिक रंजिश चल रही थी। करीब डेढ़ साल से आना जाना बंद था। रंजिश के कारण आरोपी नवीन मृतक दंपत्ति व उनके बेटे नरेन्द्र की हत्या कर बदला लेना चाहता था।

हत्या को अंजाम देने के लिए अपने दोस्त अपिर्त को गुडगांव से साथ लेकर आया। 31 जुलाई को रात्रि को दोनों ने घर में घुसकर रिटायर्ड सूबेदार महावीर सिंह व उसकी पत्नी भानवती की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद घर में खड़ी बाइक से गुडगांव फरार हो गए।

झुंझुनूं के मण्ड्रेला थाना क्षेत्र के बजावा में हुए बुजुर्ग दंपत्ति के ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो जनों को गुडगांव से गिरफ्तार किया है। एक आरोपी मृतक बुजुर्ग दंपत्ति का रिश्तेदार है। पुलिस ने आरोपियों से हत्या के बाद दंपत्ति के घर से चुराई गई बाइक भी जब्त की है।

एसपी राजर्षि वर्मा ने बताया कि इस मामले में नवीन कुमार(24) पुत्र हवा सिंह निवासी बजावा सुरों हाल आबाद गुड़गांव तथा अर्पित महीश (24) निवासी गुड़गांव को गिरफ्तार किया है। हत्या के बाद दोनों बदमाश गुडगांव चले गए थे। आरोपियों के पकड़ने के लिए 10 टीमों को गठन किया गया था।

लगभग 200 व्यक्तियां से पूछताछ की गई, 60 सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए।

आपसी रंजिश में हत्या की

एसपी ने बताया आरोपी नवीन मृतक दंपित्त के दूर के रिश्ते में भतीजा लगता था। दोनों परिवार में काफी समय से पारिवारिक रंजिश चल रही थी। करीब डेढ़ साल से आना जाना बंद था। रंजिश के कारण आरोपी नवीन मृतक दंपत्ति व उनके बेटे नरेन्द्र की हत्या कर बदला लेना चाहता था।

हत्या को अंजाम देने के लिए अपने दोस्त अपिर्त को गुडगांव से साथ लेकर आया। 31 जुलाई को रात्रि को दोनों ने घर में घुसकर रिटायर्ड सूबेदार महावीर सिंह व उसकी पत्नी भानवती की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद घर में खड़ी बाइक से गुडगांव फरार हो गए।

Related Articles