[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रींगस : डीआईजी की कार हादसे का शिकार:रींगस में नील गाय से टकराई, एयर बैग खुलने से नहीं लगी गंभीर चोट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
राजस्थानराज्य

रींगस : डीआईजी की कार हादसे का शिकार:रींगस में नील गाय से टकराई, एयर बैग खुलने से नहीं लगी गंभीर चोट

डीआईजी की कार हादसे का शिकार:रींगस में नील गाय से टकराई, एयर बैग खुलने से नहीं लगी गंभीर चोट

रींगस : रींगस राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर पुलिस थाने से जयपुर की ओर एक किलोमीटर दूर एक होटल के सामने शनिवार को दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर अचानक नील गाय के आने से एटीएस डीआईजी अंशुमन भोमिया की कार टकरा गई। जिसमे कार सवार लोगों के हल्की चोट आई हैं।

पुलिस थाना प्रभारी हिम्मत सिंह ने बताया एटीएस डीआईजी अंशुमन भोमिया अपने स्टॉफ और चालक के साथ स्कॉर्पियो कार में सवार होकर जयपुर से सीकर जा रहे थे। इस दौरान ममता होटल के पास नेशनल हाईवें पर अचानक नील गाय आने से कार टकरा गई। जिससे उसमे सवार अधिकारियों, कर्मचारियों व चालक के हल्की चोटें आईं। कार के एयर बैग खुलने से किसी के गंभीर चोट नही आई और कार सवार लोग बच पाए।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस थाने से जाप्ता मौके पर पहुंचा। जहां पर क्षतिग्रस्त कार को पुलिस थाने पर लाकर सुरक्षा की दृष्टी से खड़ा किया, खड़ा करने के बाद पुलिस कर्मचारियों ने कार के पर्दा लगाकर थाना परिसर में खड़ी की। इसके बाद एटीएस डीआईजी अंशुमन व उनके साथ आए अधिकारी व कर्मचारी सीकर नही गए, और रींगस से ही जयपुर के लिए रवाना हो गए।

Related Articles