[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कब्रिस्तान में गंदे पानी से परेशान आमजन की पुकार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कब्रिस्तान में गंदे पानी से परेशान आमजन की पुकार

कब्रिस्तान में गंदे पानी से परेशान आमजन की पुकार

झुंझुनूं : शेखावाटी एरिया में मात्र ऐसा शहर है, जहाँ मुस्लिम समाज के लोग अपनी सामाज की अलग अलग कब्रिस्तान में मयत को दफन करते है, झुंझुनूं शहर के अंदर बकरा मोड फाटक के पास एक कब्रिस्तान ऐसी है, जहाँ मुस्लिम समाज के कोई भी समाज या सर्व समाज के मुस्लिम लोग मयत को दफन कर सकते है, काफी टाइम से देख रहे इस कब्रिस्तान के लिए कोई आवाज नही उठा ता है ओर यह सब समाज की है, पर कोई ध्यान नही देते सब अपनी में लगे रहते है हक ओर सच बात से पीछे हट जाते है, ना कोई पार्षद बोलता है ना सभापति झुंझुनूं में मुस्लिम पार्षद भी है और अभी सभापति भी मुस्लिम है पर इस कब्रिस्तान में आये दिन गन्दा पानी भर जाना, बाहर का गंदा पानी भी कब्रों के अंदर जाता है और कब्रिस्तान के आस पास भी गन्दा पानी जमा रहता है, मयत को दफनाने आते है उनको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और यह कब्रिस्तान लग भग पूरी भर चुकी है मुश्किल से अब इसमें 3-4 कब्र की जगह मिलना मुश्किल है किसी को इस बात की फिक्र नही की कब्रिस्तान में जगह नही है ना कोई नई कब्रिस्तान की जमीन है जिसमे मयत को दफना सके, हर समाज अपनि अपनी समाज की कब्रिस्तान की जमीन ले रहा है या सोच रहे है, पर कोई इस बात पर गौर फिक्र नही करते कि यह कब्रिस्तान भर चुकी है हमे इस समस्या का समादान करना चाहिए ताकि जो बाहर से आह कर रह रहे है मुस्लिम समाज के लोग वो भी यहा दफन कर सके यही एक कब्रिस्तान है झुंझुनूं शहर में यहां आम मुस्लिम समाज के लोग मयत को दफन कर सकते है।

अगर यह कब्रिस्तान में जगह नही मिलेगी तो लोग मयत को कहा दफन करेंगे सोचने की बात हैं, इसका मुदा हर एक को उठाना चाहिए सब के काम आनी है यह तो, मान लिया सब न अलग अलग जमीन ले ली अपने अपने समाज के हिसाब से कब्रिस्तान के लिए पर जो लोग बाहर से आ कर झुंझुनूं में रह रहे जैसे यूपी बिहार और भी बहुत से व्यपारी भी है जो अपना ग़ाव से आह कर झुंझुनूं में रह रहे है, ओर मरना सब को है कोई पहले कोई बाद में मेरा सभी मुस्लिम भाइयो से निवेदन है इस बात पर गौर फिक्र करना, अपनी न सही अपने जो भाई है उनके बारे मे सोचना कल के दिन अगर जगह नही मिले मयत को दफनाने को तो वो लोग कहा जाएंगे, हम ऐसे रोज कोई न कोई नेक काम करते है और बढ़चढ़ कर हिसा लेते है, मेरी सभी मुस्लिम समाज के लोगों से निवेदन है एक बड़ी मीटिंग हो उसमे हर समाज के लोग शामिल हो और इस कब्रिस्तान का काम हो, सब के साथ से एक साथ मिल कर यह किसी एक का काम नही है सब का काम आना है, इस बात पर गौर करना, अगर किसी भाई को यह लगे कि यह बेफिजूल झूठ बात है तो में फ़ोटो शेयर कर रहा है आप खुद देख लेना और टाइम मिले तो जरूर आकर देखना यहाँ, इसका पता है बकरा मोड से आगे बकरा फाटक के पास, झुंझुनूं जावेद कुरेशी झुंझुनूं

Related Articles