नीट टॉपर देवेश ने स्टूडेंट्स को दिए सफलता के टिप्स
नीट टॉपर देवेश ने स्टूडेंट्स को दिए सफलता के टिप्स

सीकर : पीसीपी के पिपराली रोड स्थित कैंपस में नीट की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए गुरुवार को ओपन मेगा सेमिनार किया गया। इसमें नीट की तैयारी कर रहे हजारों विद्यार्थी शामिल हुए। सेमिनार में नीट में 720 में से 720 अंक हासिल कर ऑल इंडिया टॉपर रहे पीसीपी के देवेश जोशी बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुए। देवेश ने अभ्यर्थियों को नीट-2025 के लिए स्टूडेंट्स को सफलता के टिप्स दिए।
देवेश ने कहा कि तैयारी के दौरान टॉपर जैसा माइंडसेट रखने, अपनी गलतियों पर हर दिन एनालिसिस करने, मल्टीपल रिवीजन करने एवं ज्यादा से ज्यादा टेस्ट प्रैक्टिस करने से नीट में रैंकर बना जा सकता है। कार्यक्रम में प्रिंस एजुहब चेयरमैन डॉ. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंधक निदेशक ओंकार मूंड, एकेडमिक हेड डॉ. राकेश रुहेला आदि मौजूद रहे।