कलेक्टर के आदेश की अनदेखी:सिंघाना में बारिश के बावजूद निजी स्कूलों ने नहीं दी छुट्टी, अलर्ट के बाद बच्चे पहुंचे स्कूल
कलेक्टर के आदेश की अनदेखी:सिंघाना में बारिश के बावजूद निजी स्कूलों ने नहीं दी छुट्टी, अलर्ट के बाद बच्चे पहुंचे स्कूल

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण जिला कलेक्टर ने सोमवार को सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की। लेकिन सिंघाना क्षेत्र के कई निजी स्कूलों ने द्वारा इस आदेश की अवहेलना की जा रही है। स्कूल संचालकों ने छोटे बच्चों को स्कूल बुलाया। बच्चों को खराब मौसम में स्कूल बसों का इंतजार करना पड़ा। बरसात के मौसम को लेकर बच्चों को देखकर अभिभावकों की चिंता बढ़ गई।
एक सप्ताह पहले भी कलेक्टर ने आपदा प्रबंधन के तहत छुट्टी के निर्देश दिए थे। लेकिन तब भी स्कूल संचालकों ने इन आदेशों की अवहेलना की थी। सिंघाना सीबीईओ नीलिमा यादव ने कहा कि उन्होंने भी कलेक्टर के आदेश के बाद सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए अवकाश के आदेश जारी किए थे। जो स्कूल इन आदेशों का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ आपदा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नियमों की अवहेलना करने वाले स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई होगी। फिलहाल ऐसे स्कूलों पर प्रशासन की नजर है।