स्वास्थ्य कर्मियों ने महिलाओं को बताए स्तनपान के फायदे
स्वास्थ्य कर्मियों ने महिलाओं को बताए स्तनपान के फायदे

सीकर : विश्व स्तनपान सप्ताह के पहले दिन गुरुवार को स्वास्थ्यकर्मियों ने गर्भवती व धात्री महिलाओं स्तनपान के फायदे बताए। सीएमएचओ ने कहा कि शिशु के लिए मां का दूध सर्वोत्तम आहार है। शिशु के लिए मां का दूध अमृत के समान है। जन्म के तुरन्त बाद से छह माह तक केवल मां का दूध पिलाना चाहिए। इससे मां और शिशु दोनों स्वस्थ रहते हैं। जनाना अस्पताल एसएनसीयू कक्ष में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. इंद्रा राठौड़ ने धात्री व गर्भवती महिलाओं को बताया कि स्तनपान कराने से स्तन कैंसर की संभावना बेहद कम हो जाती है।
वहीं बच्चे को हाइपरटेंशन, डायबिटीज जैसी बीमारियों की संभावना भी कम हो जाती है। इसलिए जब तक स्तन में दूध आए तब तक बच्चों को मां का दूध पिलाना चाहिए। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. इंद्रा राठौड़ ने कहा कि मां का दूध हल्का और सुपाच्य होता है, जिससे शिशु स्वस्थ रहता है। खंडेला, खाटूश्यामजी व फतेहपुर उप जिला अस्पताल में डॉ. कैलाश चौधरी, डॉ. गोगराज सिंह निठारवाल, डॉ. एसएन सब्बल ने धात्री महिलाओं व गर्भवती महिलाओं को स्तनपान के बारे में जानकारी दी।