9 लाख के बदले 23 लाख चुकाए:पीड़ित 6 साल से चुका रहा सूदखोरी, अब दे रहा धमकी
9 लाख के बदले 23 लाख चुकाए:पीड़ित 6 साल से चुका रहा सूदखोरी, अब दे रहा धमकी

सीकर : सीकर के दांतारामगढ़ इलाके में सूदखोरी का मामला सामने आया है।सूदखोर ने पीड़ित से 9 लाख के बदले 23 लाख रुपए हड़प लिए। सूदखोर अब पीड़ित से 4 लाख रुपए और मांग रहा है और धमकी देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है।
पुलिस को दी रिपोर्ट में नरेंद्र कुमावत (41) निवासी दांतारामगढ़ सीकर ने बताया कि उसने हंसराज निवासी सूलियावास (सीकर) से 9 लाख रुपए 2 रूपए प्रति सैकड़ा प्रति माह के ब्याज के हिसाब से उधार लिए थे। जब शिकायतकर्ता सूदखोर को ब्याज के पैसे चुकाने लगा तो उसने पैसे लेने से मना कर दिया और कहा कि वह अपने हिसाब से ब्याज वसूल करेगा।
सूदखोर हर महीने शिकायतकर्ता से 60 हजार रुपए ब्याज के वसूल करता रहा। आरोपी ने शिकायतकर्ता को डरा धमका कर उसकी पत्नी वह उसके खाली चेक व अन्य डॉक्यूमेंट ले लिए। जिसके बाद आरोपी ने बैंक में चेक लगा दिए। शिकायतकर्ता को जब समन प्राप्त हुआ तो घटना का पता चला। आरोपी ने इस तरह शिकायतकर्ता से 9 लाख की जगह 23 लाख रुपए वसूल कर लिए।
आरोपी अब शिकायतकर्ता से 4 लाख की और डिमांड कर रहा है तथा धमकी दे रहा है। शिकायतकर्ता व उसकी पत्नी सूदखोर से परेशान है और मानसिक तनाव में है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच सीआई भवानी सिंह कर रहे है।