उदयपुरवाटी में मेला देखने गए युवक की मौत:रात में टहलने निकला था, सुबह खेत में मिला शव; परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
उदयपुरवाटी में मेला देखने गए युवक की मौत:रात में टहलने निकला था, सुबह खेत में मिला शव; परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वार्ड दो के बीरूहाला निवासी दीपक सैनी (24) रविवार को भैरोंजी महाराज का मेला देखने गया था। वह शाम को घर लौटा और रात करीब 8 बजे टहलने के लिए निकल गया। जब रात 10 बजे तक वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश की। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।
अगली सुबह जब दीपक की मां दूध लेने निकलीं, तो उन्हें रास्ते किनारे खेत में दीपक का शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उदयपुरवाटी सीएचसी ले गई। मृतक के चाचा किशनलाल सैनी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने आशंका जताई है कि या तो दीपक की हत्या की गई है या फिर उसके साथ कोई दुर्घटना हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।