[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में किसानों ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन:खरीफ की फसलों के नुकसान को लेकर जताई चिंता, जल्द गिरदावरी कराने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में किसानों ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन:खरीफ की फसलों के नुकसान को लेकर जताई चिंता, जल्द गिरदावरी कराने की मांग

चिड़ावा में किसानों ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन:खरीफ की फसलों के नुकसान को लेकर जताई चिंता, जल्द गिरदावरी कराने की मांग

चिड़ावा : राजस्थान के चिड़ावा में अखिल भारतीय प्रगतिशील किसान यूनियन ने खरीफ फसल में हुए नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। इस किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी रंगलाल सिंह लामोरिया ने एसडीएम नरेश सोनी को यह ज्ञापन सौंपा। इसमें किसान यूनियन ने बताया कि इस साल बाजरा, ग्वार और कपास की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। ज्ञापन में बताया गया की फसल खराब होने का कारण कीटों का प्रकोप और अत्यधिक बारिश है यूनियन ने प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल गिरदावरी कराने की मांग की है। साथ ही प्रति एकड़ के हिसाब से आर्थिक सहायता देने का आग्रह किया है। यूनियन का कहना है कि समय पर मुआवजा नहीं मिलने से किसानों की आर्थिक स्थिति और खराब हो सकती है। ज्ञापन देने के दौरान बाल किशन कटेवा, राजवीर नूनिया, विजेंद्र नूनिया और सरपंच महेंद्र कजला समेत अन्य किसान मौजूद थे।

Related Articles