चूरू : अतिरिक्त जिला कलेक्टर उत्तम सिंह शेखावत ने कहा है कि बारिश के मौसम के साथ मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए चिकित्सा टीमें डोर-टू-डोर सर्वे के साथ एंटीलार्वा गतिविधियों कर आमजन को जागरूक करें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शेखावत बुधवार को जिला परिषद सभागार में जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चिकित्सा संस्थान के पैरामीटर सही होने पर जिला ही प्रदेश में अव्वल बन सकेगा। चिकित्सक मौसमी बीमारियों व बदलते मौसम के कारण फैलने वाली बीमारियों के लिए आमजन को जागरूक करने के साथ बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी जाए। इसी के साथ प्रत्येक पात्र परिवार को मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में लाभ मिलना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को संस्थान के पैरामीटर में सुधार करें तथा तकनीकी समस्या आने पर जिला स्तर पर समन्वय से निस्तारित करें।
मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य व परिवार कल्याण कार्यक्रम की हुई समीक्षा
बैठक के दौरान टीकाकरण व चिकित्सा विभाग के राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अहसान गौरी ने राजश्री योजना की किश्त भुगतान में आ रही परेशानियों, परिवार कल्याण के 2030 कार्यक्रम, एनिमिया मुक्त राजस्थान अभियान व टीकाकरण अभियान पर चर्चा की ।
उन्होंने बताया कि राजश्री योजना की किश्त के भुगतान से ही आगे की किश्त का भुगतान लाभार्थी को हो सकेगा।
बैठक में संस्थागत प्रसव, परिवार कल्याण के निर्धारित लक्ष्य पूरे करने, निर्माणाधीन चिकित्सा संस्थान की कार्य प्रगति पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि परिवार कल्याण में भी जिले के लिए निर्धारित लक्ष्यों को पूरा किया गया है।
इस अवसर पर जिले के सभी सोनोग्राफी सेन्टर के प्रतिनिधियों को मां वाउचर योजना अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच पर निःशुल्क सोनोग्राफी के बारे में बताया व सहमति पत्र भरवाया।
अगस्त माह में आयोजित होंगे कैंसर वैन से कैम्प
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ देवकरण गुरावा ने बताया कि जिले में अगस्त माह में राज्य स्तर से आ रही कैंसर वैन से मरीजों को लाभ मिल सकेगा। अगस्त माह में कैंसर वैन से आयोजित विभिन्न शिविरों में कैंसर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उपचार व जांच की जाएगी। उन्होंने जिले में बनने वाली आभा आई के आंकड़ों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान राजकीय जिला अस्पताल रतनगढ़ पीएमओ डॉ संतोष आर्य, बीसीएमओ डॉ मनीष तिवाड़ी, डॉ विकास सोनी, डॉ मनोज झाझड़िया, डीपीएम आशीष खण्डेलवाल, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि अंकिता, आईपास समन्वयक दीपा गौतम, मालसिंह, एनसीडी के समन्वयक प्रेमशंकर शर्मा, बीपीएम धर्मपाल मूंड, ओमप्रकाश, नेतराम, संजय व पीसीपीएनडीटी समन्वयक राजकुमार बैरवा सहित सभी सीएचसी प्रभारी मौजूद थे।