[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सफाईकर्मियों ने झाड़ू डाउन कर हड़ताल शुरू की:51 सफाईकर्मी धरने पर बैठे, नई भर्ती में वाल्मीकी समाज को प्राथमिकता देने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

सफाईकर्मियों ने झाड़ू डाउन कर हड़ताल शुरू की:51 सफाईकर्मी धरने पर बैठे, नई भर्ती में वाल्मीकी समाज को प्राथमिकता देने की मांग

सफाईकर्मियों ने झाड़ू डाउन कर हड़ताल शुरू की:51 सफाईकर्मी धरने पर बैठे, नई भर्ती में वाल्मीकी समाज को प्राथमिकता देने की मांग

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ में वाल्मीकि समाज के सफाईकर्मियों ने बुधवार को झाड़ू डाउन करते हुए सफाई कार्य का बहिष्कार कर हड़ताल शुरू कर दी। सफाईकर्मियों ने नगर परिषद में अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी भी की। कर्मचारी नेता विजय ढेनवाल ने बताया कि मंगलवार को सफाईकर्मियों ने आधे दिन का सामूहिक अवकाश रखते हुए प्रदर्शन और जुलूस के बाद एडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था। जिसमें बुधवार से झाड़ू डाउन की चेतावनी दी थी। इसी कड़ी में राज्य स्तर पर आंदोलन कर रहे संयुक्त वाल्मीकि सफाई श्रमिक संघ से मिले निर्देशों के बाद झाड़ू डाउन कर सभी सफाईकर्मी हड़ताल पर चले गए हैं। वहीं नगर परिषद के बाहर चल रहे धरने पर आज 51 लोग बैठे हैं। ढेनवाल ने बताया कि मांगें नहीं माने जाने तक आंदोलन जारी रहेगा।

नगर परिषद के बाहर चल रहे धरने पर संयुक्त वाल्मीकि सफाई श्रमिक संघ के स्थानीय अध्यक्ष नथमल चांगरा, अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के स्थानीय अध्यक्ष प्रदेश कुमार वाल्मीकि, अखिल भारतीय सफाई मजदूर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अजय ढेनवाल, गंगाधर लाखन, मनमोहन सियोता, पार्षद तरुण सियोता, पार्षद रेवंतमल पंवार, बंटी लाखन, शिवभगवान जमादार, नथमल जमादार, अनिल जमादार, राजू जमादार, नवरतन जमादार, नितेश जमादार, सुखदेव सियोता, सम्पतमल टाक, मुन्नालाल, दीनदयाल सियोता, गंगाधर बारवासा, रतनलाल चाँवरिया, रणजीत लाखन, ललित धवल सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष सफाईकर्मी मौजूद रहे।

Related Articles