[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और सौम्य स्वभाव ही अच्छे कार्मिक की पहचान : राठौड़


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और सौम्य स्वभाव ही अच्छे कार्मिक की पहचान : राठौड़

डीईओ माध्यमिक गोविंद सिंह राठौड़ व शिक्षकों, विद्यार्थियों ने किया सेठ गोपीराम गोयनका राउमावि प्राचार्य कासम अली खान का उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अभिनंदन

चूरू : जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गोविंद सिंह राठौड़ व शिक्षकों, विद्यार्थियों सहित अधिकारियों, कर्मचारियों ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित सेठ गोपीराम गोयनका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य कासम अली खान का उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए साफा, शॉल, श्रीफल एवं माल्यार्पण से अभिनंदन किया।

इस अवसर पर डीईओ माध्यमिक गोविंद सिंह राठौड़ ने कहा कि कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और सौम्य स्वभाव ही एक अच्छे कार्मिक की पहचान है। इस पहचान की बदौलत ही इंसान हर जगह आदर और सम्मान प्राप्त करता है।

पूर्व डीईओ निसार अहमद खान ने अपने अनुभव व्यक्त करते हुए कहा कि कासम अली खान ने अपनी ड्यूटी के दौरान हमेशा निष्ठा से कार्य किया और सभी पर एक अच्छी छाप छोड़ी। संवेदनशीलता, कर्तव्यनिष्ठा, विनम्रता, सहजता एवं सरलता प्रेरणादायी है। उनका कासम अली खान के साथ कार्यानुभव श्रेष्ठ रहा है। इन्होंने राजकार्य में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका के साथ प्रभावी छाप छोड़ी है।

सहायक निदेशक बृजेन्द्र दाधीच ने कहा कि सहकर्मियों के बेहतरीन मार्गदर्शन व श्रेष्ठ राजकार्य का शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान रहा है। कासम अली खान की संवेदनशीलता, कर्तव्यनिष्ठा, दूरगामी सोच व सकारात्मकता से शैक्षिक क्षेत्र में सहकर्मियों व विद्यार्थियों को बहुत सीखने को मिला है।

सेवानिवृत एडीपीसी सांवरमल गहनोलिया ने कहा कि ने शांत और सरल स्वभाव के धनी कासम अली खान ने अपने संवेदनशीलता व सहयोग से मार्गदर्शन किया।

प्राचार्य कासम अली खान ने जिले व विद्यालय में मिले स्नेह और सहयोग के लिए सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से नौकरी के दौरान सुखद अनुभव रहा। सभी के सम्मिलित प्रयासों से सुखद अनुभव हुए और कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा कर पाए। उन्होंने विद्यार्थियों से लगन व मेहनत से शैक्षिक प्रगति पथ पर आगे बढ़ने व सहकर्मियों से कर्तव्यनिष्ठा से दायित्व निर्वहन की अपील की।

इस मौके पर एसीबीईओ खालिद तुगलक, पुत्री पाठशाला प्रधानाचार्या निशा अजमेरा,जब्बार खान, कृषि वैज्ञानिक इरफान खान, सेवानिवृत्त प्राचार्य शीशराम कालेर, उप प्रधानाचार्य रामकिशन कस्वां, वरिष्ठ अध्यापक प्रतापसिंह नाथावत सहित अन्य ने खान के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। संचालन हरिओम दत्त शर्मा ने किया।

इस दौरान सहायक जनसम्पर्क अधिकरी मनीष कुमार, खातून बानो, सफी खान, सत्तार खान, अध्यापक रमजान खान, इमरान खान, शौकत खान, वसीम खान, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रामसिंह सिहाग, अशोक सिंह शेखावत, रामकिशन, मुकेश कुमार, हेमंत वर्मा, वैशाली झाझड़िया, प्रताप सिंह, रामजीलाल गिल, हरिराम नैण, मोहम्मद मोहसीन, हनुमान प्रसाद, नरेश कुमार, संजय हारित, निर्मला शर्मा, कुसुम राजपूत, राजकुमार नारनोलिया, नेहा रंगलानी, मोहनी, रजनीश, आनंद कुमार, अनिल नैण, हरविंदर, चंद्रशेखर, कुमार महर्षि, मणिराज, नरेश पूनिया, निशांत, नितेश कुमार, राजेश कुमार, राजेश स्वामी, संजय कुमार, नरेश कुमार, विजयपाल गेट, रोहित नैण, पिंकेश, ममता, संतोष, गिरधारी सैनी, संजय गोयल सहित अन्य ने खान का अभिनंदन किया।

Related Articles