चूरू की मनीषा की मौत मामले में सीएम को ज्ञापन भेजा
चूरू की मनीषा की मौत मामले में सीएम को ज्ञापन भेजा

बिसाऊ : चूरू जिले के सादुलपुर निवासी मनीषा स्वामी मौत प्रकरण में परिजनों को न्याय दिलाने के लिए चार सूत्री मांग को लेकर मानवाधिकार सहयोग संघ भारत के तत्वावधान में मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार रामनिवास मीणा को ज्ञापन दिया गया। पार्षद सुलोचना स्वामी, स्वामी समाज अध्यक्ष विष्णु स्वामी, मंत्री देवकी नंदन स्वामी, मुकेश सिंह पडिहार, कन्हैयालाल सहित अनेक लोगों ने ज्ञापन में मनीषा के परिजनों को न्याय दिलाने व उच्च अधिकारियों से जांच कराने की मांग की।